नई दिल्ली: अमरनाथ यात्रा के लिए बुनियादी ढांचे के विकास और सुरक्षा पर व्यवस्था पर मंगलवार को नॉर्थ ब्लॉक में बैठक हुई. जिसमें गृह मंत्री अमित शाह ने सभी एजेंसियों को सुरक्षित और शांतिपूर्ण अमरनाथ यात्रा के लिए पूर्ण प्रमाण व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में घाटी में आतंकवादी संगठनों द्वारा बेरोकटोक की जा रही टारगेट कीलिंग पर भी गंभीर चर्चा की गई.
गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया कि पहली छमाही पूरी तरह से अमरनाथ यात्रा के लिए रसद पहलुओं पर केंद्रित है. अधिकारी ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में एक घंटे की पहली बैठक में सड़क, परिवहन, स्वास्थ्य, आईटी और संचार सहित अमरनाथ यात्रा के सभी पहलुओं पर चर्चा की गई है. अधिकारी के मुताबिक शाह ने सभी विभाग प्रमुखों को अमरनाथ यात्रा के दौरान सभी जरूरी इंतजाम करने का निर्देश दिया है ताकि तीर्थयात्रियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. अमरनाथ मंदिर के रास्ते में स्वास्थ्य शिविर खोलने के निर्देश दिए गए हैं.
जम्मू-कश्मीर लेफ्टिनेंट जनरल मनोज सिन्हा, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) की निदेशक नीता वर्मा, सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी सहित अन्य लोग बैठक में उपस्थित रहे. इस महत्वपूर्ण बैठक का दूसरा चरण अमरनाथ यात्रा के सुरक्षा पहलुओं पर केंद्रित था. घाटी में बेरोकटोक लक्षित हत्याओं के बाद बैठक में सुरक्षा पहलू पर विशेष जोर दिया गया है.