हरिद्वार: योग गुरु बाबा रामदेव दूसरा संन्यास दीक्षा समारोह आयोजित कर पतंजलि के उत्तराधिकारियों को संन्यास दीक्षा देने जा रहे हैं. इसके लिए समारोह का आज श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव महाराज की उपस्थिति में चैत्र प्रतिपदा शुरू हुआ. यह कार्यक्रम लगातार 9 दिन चलेगा. 10वें दिन रामनवमी को 40 बालिकाओं और 60 बालकों को संन्यास की दीक्षा दी जाएगी. साथ ही 500 युवक और युवतियों को ब्रह्मचारी दीक्षा प्रदान की जाएगी.
पतंजलि योगपीठ में इसके लिए विशेष पतंजलि संन्यास आश्रम तैयार किया गया है. इसी आश्रम में संन्यास लेने वाले युवक युवतियां दीक्षा पूर्ण होने तक रहेंगे. यहीं पर रहकर वो जप और तप करेंगे. रामनवमी को संन्यास दीक्षा के उपरांत अगले दिन तक आशीर्वाद कार्यक्रम चलेगा, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि समेत कई साधु संत प्रतिभाग करेंगे.
पढ़ें-Padma Awards: कर्नाटक के पूर्व सीएम कृष्णा, उद्योगपति बिड़ला, गायिका सुमन कल्याणपुर पद्म पुरस्कार से सम्मानित