दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमित शाह का असम दौरा, कोच शाही वंशज अनंत राय से की मुलाकात - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

असम में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को असम के गुवाहाटी पहुंचे. जानकारी अनुसार गृह मंत्री बोंगाईगांव में कोच शाही वंशज अनंत राय से मिलने जाएंगे.

अमित शाह का असम दौरा
अमित शाह का असम दौरा

By

Published : Feb 11, 2021, 8:54 AM IST

Updated : Feb 11, 2021, 2:17 PM IST

गुवाहाटी :गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को गुवाहाटी पहुंचे. संभावना जताई जा रही है कि शाह कोच-राजबंशी के महाराज अनंत राय से मुलाकात की. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह बृहस्पतिवार को असम के चिरांग जिले में ग्रेटर कूचबिहार पीपुल्स एसोसिएशन (जीसीपीए) के प्रमुख अनंत रॉय के आवास पहुंचे.

ऐसा माना जा रहा है कि दोनों ने कूच-राजबंशी समुदाय के कल्याण से जुड़े मामलों पर चर्चा की. खुद को बंगाल में कूचबिहार शाही परिवार का वंशज बताने वाले रॉय ने पत्रकारों को बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्री ने निम्न असम और पड़ोसी राज्य में पर्याप्त आबादी वाले उनके समुदाय की लंबित मांगों पर उनसे बातचीत की.

शाह बुधवार रात गुवाहाटी पहुंचे थे. रॉय के छातीपुर आवास पर शाह के साथ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस (एनईडीए) के संयोजक हिमंत बिस्वा शर्मा और असम भाजपा के अध्यक्ष रणजीत दास भी पहुंचे.

रॉय ने कहा, बैठक में हमारी सभी लंबित मांगों पर चर्चा हुई और अब मैं यही कह सकता हूं कि कूच-राजबंशी समुदाय के अच्छे दिन आने ही वाले हैं.

कूच-राजबंशी समुदाय सहित असम के पांच अन्य समुदाय लंबे समय ने उन्हें अनुसूचित जाति का दर्जा दिए जाने की मांग कर रहे हैं. इस संबंध में किसी तरह की प्रगति के सवाल पर रॉय ने कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया.

असम और पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के साथ गठबंधन के सवाल पर रॉय ने स्पष्ट किया, उनका संगठन, जिसको 18.50 लाख सदस्यों का समर्थन प्राप्त है, वह पहले ही राजग का हिस्सा है.

पढ़ें-पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 53वीं पुण्यतिथि, भाजपा सांसदों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

जीसीपीए के प्रमुख के अनुसार शाह को पारम्परिक खाना परोसा गया, जिसमें पीठा और तिल के लड्डू शामिल थे और उन्हें खाना पसंद आया और उन्होंने और भी मांगा. रॉय ने बताया कि उन्होंने दिल्ली यात्रा के दौरान शाह को उनके आवास पर आने का निमंत्रण दिया था.

असम और पश्चिम बंगाल में अप्रैल और मई में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. शाह यहां से कूचबिहार गए हैं.

इसके पहले बुधवार को गृह मंत्री ने ट्वीट कर कहा था, मैं कल बंगाल जाने के लिए उत्सुक हूं. वहां पर कोच बेहार से पश्चिम बंगाल भाजपा की चौथी पोरीबोर्टन यात्रा को रवाना करेंगे. इसके बाद ठाकुरनगर में एक सार्वजनिक रैली में हिस्सा लेंगे. मैं कोलकाता में हमारे सोशल मीडिया स्वयंसेवकों के साथ भी बातचीत करूंगा.

असम और पश्चिम बंगाल में चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने राजनीतिक गतिवीधियों को तेज कर दिया है. भाजपा के कई बड़े नेता लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं. 7 फरवरी को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों राज्यों का दौरा किया और वहां कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया. पश्चिम बंगाल और असम में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

Last Updated : Feb 11, 2021, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details