दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnatak Election 2023: कर्नाटक के चामराजनगर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया रोड शो - रेपी नड्डा का रोड शो

कर्नाटक के चामराजनगर जिले के गुंडलूपेट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रोड शो किया. रोड शो से पहले अमित शाह ने मैसूर में श्री चामुंडेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज शिद्लघट्ट और होसकोट में रोड शो करेंगे.

Karnatak Assembly Election 2023
कर्नाटक चुनाव 2023

By

Published : Apr 24, 2023, 11:36 AM IST

Updated : Apr 24, 2023, 1:37 PM IST

बेंगलुरु:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक के चामराजनगर जिले के गुंडलूपेट में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने सभी मतदाताओं से बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की. रोड शो से पहले आमित शाह ने कर्नाटक के मैसूर में श्री चामुंडेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की. रोड शो के बाद गृह मंत्री सकलेशपुर जाएंगे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए दोपहर तीन बजे से चार बजे तक एक और रोड शो करेंगे. मैसूरु वापस आने के बाद वह शाम को एक विशेष विमान से उत्तरी कर्नाटक के हुब्बली जाएंगे. वहां वह एक लग्जरी होटल में पार्टी नेताओं के साथ चुनाव कार्यकारी समिति की बैठक में भाग लेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे.

ये भी पढ़ें-Karnataka Assembly Election 2023: जनसभा को संबोधित करेंगे राहुल, प्रियंका भी करेंगी प्रचार

इस बीच, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा दोपहर को एक विशेष विमान से बेंगलुरु आएंगे और यहां से वह एक हेलीकॉप्टर से चिक्कबल्लापुर जिले के शिद्लघट्ट जाएंगे. नड्डा शिद्लघट्ट में दोपहर ढाई बजे से साढ़े तीन बजे तक एक घंटे के लिए रोड शो करेंगे. इसके बाद वह बेंगलुरु ग्रामीण जिले में शाम साढ़े चार बजे से साढ़े पांच बजे तक एक अन्य रोड शो में भाग लेने के लिए होसकोट जाएंगे.

ये भी पढ़ें-PM Modi in Kerala: PM मोदी आज शाम पहुंचेंगे कोच्चि, करेंगे रोड शो, 2100 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

शाम को वह बेंगलुरु ग्रामीण जिले के देवनहल्ली में पार्टी की एक बैठक में भाग लेंगे और चुनावी तैयारियों पर चर्चा करेंगे. रात्रि का भोजन करने के बाद वह विशेष विमान से दिल्ली लौटेंगे. सत्तारूढ़ भाजपा की नजर कर्नाटक में फिर से सत्ता में आने पर है. कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना की जाएगी.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Apr 24, 2023, 1:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details