बेंगलुरु:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक के चामराजनगर जिले के गुंडलूपेट में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने सभी मतदाताओं से बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की. रोड शो से पहले आमित शाह ने कर्नाटक के मैसूर में श्री चामुंडेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की. रोड शो के बाद गृह मंत्री सकलेशपुर जाएंगे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए दोपहर तीन बजे से चार बजे तक एक और रोड शो करेंगे. मैसूरु वापस आने के बाद वह शाम को एक विशेष विमान से उत्तरी कर्नाटक के हुब्बली जाएंगे. वहां वह एक लग्जरी होटल में पार्टी नेताओं के साथ चुनाव कार्यकारी समिति की बैठक में भाग लेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे.
ये भी पढ़ें-Karnataka Assembly Election 2023: जनसभा को संबोधित करेंगे राहुल, प्रियंका भी करेंगी प्रचार
इस बीच, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा दोपहर को एक विशेष विमान से बेंगलुरु आएंगे और यहां से वह एक हेलीकॉप्टर से चिक्कबल्लापुर जिले के शिद्लघट्ट जाएंगे. नड्डा शिद्लघट्ट में दोपहर ढाई बजे से साढ़े तीन बजे तक एक घंटे के लिए रोड शो करेंगे. इसके बाद वह बेंगलुरु ग्रामीण जिले में शाम साढ़े चार बजे से साढ़े पांच बजे तक एक अन्य रोड शो में भाग लेने के लिए होसकोट जाएंगे.