दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ममता दीदी को दो मई को इस्तीफा देना ही पड़ेगा : अमित शाह - अमित शाह पश्चिम बंगाल दौरा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल में एक के बाद एक चुनावी रैली और रोड शो कर रहे हैं. बशीरहाट दक्षिण में एक चुनावी जनसभा में शाह ने टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता दीदी की विदाई करने के लिए तैयार बैठी है. दीदी को दो मई को इस्तीफा देना ही पड़ेगा.

अमित शाह पश्चिम बंगाल
अमित शाह पश्चिम बंगाल

By

Published : Apr 11, 2021, 5:00 PM IST

Updated : Apr 11, 2021, 5:32 PM IST

कोलकाता : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को पश्चिम बंगाल के बशीरहाट दक्षिण में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दीदी बौखलाई हुई हैं और हर दिन ये ही बात करती हैं कि अमित शाह इस्तीफा दें. दीदी जब जनता मुझे कहेगी तब मैं इस्तीफा दे दूंगा. मगर आप इस्तीफा तैयार रखो, दो मई को आपको इस्तीफा जरूर देना पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि कुछ युवाओं ने ममता दीदी के बहकावे में आकर बूथ पर हमला कर दिया. सीआईएसएफ के हथियार छीनने का प्रयास किया. सीआईएसएफ को मजबूरी में गोली चलानी पड़ी और चार युवाओं की जान चली गई. मैं पूछना चाहता हूं, युवाओं ने ऐसी हिम्मत क्यों की.

शाह ने कहा कि ये चुनाव बंगाल की माताएं-बहनें, महिला शक्ति और तृणमूल के बीच का चुनाव है. बंगाल का युवा, बंगाल का व्यापारी, बंगाल का गरीब और किसान तृणमूल के सामने चुनाव लड़ रहे हैं. बंगाल की जनता दीदी की विदाई करने के लिए तैयार बैठी है.

गृह मंत्री ने कहा कि कुछ दिन पहले तृणमूल की नेता ने बयान दिया कि दलित समाज के भाई-बहन स्वभाव से भिक्षा मांगने वाले होते हैं. दीदी, ये लोग गौरव के साथ रहते हैं और आप इनका अपमान कर रहे हो. दीदी, थोड़ी भी शर्म बची है तो उसे नेता को आज ही आप बेदखल कर दो.

यह भी पढ़ें- कूचबिहार की घटना का राजनीतिकरण करना बेहद दुखद : अमित शाह

उन्होंने कहा कि अभी बंगाल में दीदी के राज में तीन कानून चल रहे हैं. एक कानून है भतीजे के लिए, जिसमें कोई सजा का प्रावधान नहीं है. दूसरा कानून है घुसपैठियों के लिए, जिसमें भी कोई सजा का प्रावधान नहीं है. तीसरा कानून है आम लोगों के लिए है, जिसके लिए सारी सजाएं बनी हैं.

Last Updated : Apr 11, 2021, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details