दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बंगाल में पांच चरण के चुनाव के बाद भाजपा काफी आगे : अमित शाह - अमित शाह की चुनावी जनसभा

पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में पांच चरण के चुनाव के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हतोत्साहित हैं, क्योंकि भाजपा 122 से अधिक सीटों पर आगे है.

अमित शाह
अमित शाह

By

Published : Apr 18, 2021, 1:21 PM IST

Updated : Apr 18, 2021, 2:14 PM IST

कोलकाता : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले में चुनावी जनसभा को संबोधित किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में पांच चरण के चुनाव के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हतोत्साहित हैं, क्योंकि भाजपा 122 से अधिक सीटों पर आगे है.

भाजपा नेता शाह ने कहा कि हम 'बम, बंदूक और बारूद' मॉडल को 'विश्वास, विकास और व्यापार' से बदलना चाहते हैं.

इस दौरान शाह ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी नंदीग्राम में भाजपा उम्मीदवार से हार जाएंगी और उसके बाद उन्हें यहां से जाना होगा. उन्होंने कहा, पश्चिम बंगाल में पांच चरण के चुनाव के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हतोत्साहित हैं, क्योंकि भाजपा 122 से अधिक सीटों पर उनसे आगे है.

शाह ने कहा, शुभेंदु अधिकारी (भाजपा उम्मीदवार) नंदीग्राम से चुनाव जीतेंगे. उन्होंने आगे कहा कि बनर्जी को उनके कद के मुताबिक बड़ी हार के साथ विदा किया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल : चकदाह में मिला भाजपा सदस्य का शव

शाह ने दावा किया कि देश के नागरिकों को प्रदत्त लाभ अवैध प्रवासी ले रहे हैं. उन्होंने कहा, आपके और मेरे जैसे लोग तो दीदी के लिए लिए दोयम दर्जे के नागरिक हैं जो उनके वोट बैंक के लिहाज से कोई मायने नहीं रखते हैं.

Last Updated : Apr 18, 2021, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details