अमरावती : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को आंध्र प्रदेश के वेंकटचलम में स्वर्ण भारत ट्रस्ट की 20वीं वर्षगांठ समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं, यह वेंकैया नायडू के चेहरे पर साफ देखा जा सकता है. किसानों के प्रति जो छटपटाहट है, वह वेंकैया नायडू के चेहरे पर दिखती है.
शाह ने कहा कि वेंकैया अपने कर्तव्यों से सभी राजनीतिक दलों के लिए एक उदाहरण हैं. एक गरीब किसान परिवार में जन्म लेकर, भारत का उपराष्ट्रपति बनना, भाजपा अध्यक्ष बनना, अनेक विभागों में मंत्री बनना और सभी में अपना योगदान देना बहुत बड़ी बात है.
उन्होंने कहा, कई उतार चढ़ाव से पार्टी को आगे बढ़ाना पड़ता है. अनुशासन के साथ वेंकैया जी ने पार्टी को आगे बढ़ाने का काम किया. इस यात्रा में वेंकैया जी को जो भूमिका मिली उन्होंने अनुशासन के साथ किया.
शाह ने कहा, मैं बचपन से ही भाजपा की विचारधारा से जुड़ा हूं और मैंने भाजपा की गतिविधियों को करीब से देखा है. मेरा सौभाग्य रहा कि मुझे भी पार्टी का अध्यक्ष बनने का मौका मिला. मैं नि:संकोच कह सकता हूं कि वेकैंया जी अध्यक्ष रहते हुए पार्टी का ग्राफ ऊपर बढ़ता गया.
गृह मंत्री ने कहा, मैं 1981 से सार्वजनिक जीवन में हूं, पद्म पुरस्कारों को मैंने पहले भी देखा है और अब भी देख रहा हूं, गृह मंत्री होने के कारण उस प्रक्रिया को भी नजदीक से देख रहा हूं. पहले ज्यादातर जो दल सत्ता में होते थे उनके प्रभाव क्षेत्र को पद्म पुरस्कार मिलते थे.