दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वेंकैया नायडू जी के चेहरे पर दिखती है किसानों के प्रति छटपटाहट : शाह - Amit Shah addresses

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आंध्र प्रदेश के दौरे पर हैं. वह वेंकटचलम में स्वर्ण भारत ट्रस्ट की 20वीं वर्षगांठ समारोह में शामिल हुए. इस दौरान अपने संबोधन में शाह ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की जमकर तारीफ की.

अमित शाह
अमित शाह

By

Published : Nov 14, 2021, 3:23 PM IST

Updated : Nov 14, 2021, 5:21 PM IST

अमरावती : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को आंध्र प्रदेश के वेंकटचलम में स्वर्ण भारत ट्रस्ट की 20वीं वर्षगांठ समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं, यह वेंकैया नायडू के चेहरे पर साफ देखा जा सकता है. किसानों के प्रति जो छटपटाहट है, वह वेंकैया नायडू के चेहरे पर दिखती है.

शाह ने कहा कि वेंकैया अपने कर्तव्यों से सभी राजनीतिक दलों के लिए एक उदाहरण हैं. एक गरीब किसान परिवार में जन्म लेकर, भारत का उपराष्ट्रपति बनना, भाजपा अध्यक्ष बनना, अनेक विभागों में मंत्री बनना और सभी में अपना योगदान देना बहुत बड़ी बात है.

उन्होंने कहा, कई उतार चढ़ाव से पार्टी को आगे बढ़ाना पड़ता है. अनुशासन के साथ वेंकैया जी ने पार्टी को आगे बढ़ाने का काम किया. इस यात्रा में वेंकैया जी को जो भूमिका मिली उन्होंने अनुशासन के साथ किया.

शाह ने कहा, मैं बचपन से ही भाजपा की विचारधारा से जुड़ा हूं और मैंने भाजपा की गतिविधियों को करीब से देखा है. मेरा सौभाग्य रहा कि मुझे भी पार्टी का अध्यक्ष बनने का मौका मिला. मैं नि:संकोच कह सकता हूं कि वेकैंया जी अध्यक्ष रहते हुए पार्टी का ग्राफ ऊपर बढ़ता गया.

गृह मंत्री ने कहा, मैं 1981 से सार्वजनिक जीवन में हूं, पद्म पुरस्कारों को मैंने पहले भी देखा है और अब भी देख रहा हूं, गृह मंत्री होने के कारण उस प्रक्रिया को भी नजदीक से देख रहा हूं. पहले ज्यादातर जो दल सत्ता में होते थे उनके प्रभाव क्षेत्र को पद्म पुरस्कार मिलते थे.

अमित शाह ने कहा कि मोदी ने पद्म पुरस्कारों की प्रक्रिया को ऑनलाइन करके, मेरिट्स पर जिन्होंने जमीन पर काम किया है, भारत को आगे बढ़ाने के लिए, समाज को सुधारने और सुदृढ़ करने के लिए और समाज की दिक्कतों को कम करने के लिए काम किया है, उनकों पद्म पुरस्कार मिलने शुरू हुए हैं.

उन्होंने कहा कि ज्यादातर दल जो सत्ता में होते हैं उनकी सिफारिश से पद्म पुरस्कार मिलते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से जिन्होंने ज़मीन पर कार्य किया उन्हें आगे रखा.

यह भी पढ़ें- अमित शाह पहुंचे तिरुपति, मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने किया स्वागत

उन्होंने आगे कहा कि कर्नाटक की एक महिला जिसने कार्य किया वह अपना परिचय पत्र देती हैं और आज वो पद्म पुरस्कार से सम्मानित हैं. एक मुस्लिम सज्जन हैं, जिन्होंने लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार किया, उन्हें भी पद्मश्री दिया गया.

(एजेंसी इनपुट)

Last Updated : Nov 14, 2021, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details