हैदराबाद: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को तेलंगाना के नलगोंडा जिले के मुनुगोड़े क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करेंगे जहां कांग्रेस विधायक के. राजगोपाल रेड्डी के इस्तीफे के बाद उपचुनाव होने वाले हैं. इससे एक दिन पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने शनिवार को मुनुगोड़े में एक जनसभा को संबोधित किया. उप चुनाव को लेकर राव की पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति की तैयारी भी जोरों पर है.
तेलंगाना के मुनुगोड़े में उप चुनाव से पहले आज जनसभा को संबोधित करेंगे अमित शाह - अमित शाह तेलंगाना दौरा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज तेलंगाना के नलगोंडा जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इससे एक दिन पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने शनिवार को मुनुगोड़े में एक जनसभा को संबोधित किया.
तेलंगाना के प्रभारी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि राजगोपाल रेड्डी अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल होंगे. चुग ने कहा, 'भाजपा ने संकल्प लिया है कि पार्टी तेलंगाना के लोगों के साथ खड़ी रहेगी जिनके साथ धोखा किया गया. लोग टीआरएस के 8 साल के कुशासन से आक्रोशित हैं. भाजपा ने परिवार और उसके कुशासन को उजागर करने का संकल्प लिया है.'
ये भी पढ़ें- सीएम केसीआर के काफिले के कारण हैदराबाद विजयवाड़ा हाईवे पर लगा भीषण जाम