पाटन: केंद्र में मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर सिद्धपुर के एक जनसभा में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने यूपीए सरकार और राहुल गांधी पर हमला बोला. उन्होंने भाजपा उम्मीदवारों से 2024 के लोकसभा चुनाव में 26 सीटों पर जीत दिलाने का अनुरोध किया. केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सिद्धपुर के गोवर्धन पार्क में भाजपा द्वारा आयोजित जनसभा को देशव्यापी कार्यक्रम में संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की कई उपलब्धियों और परिवर्तनों के बारे में विस्तार से बताया.
गृह मंत्री ने अपने भाषण में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को राहुल बाबा कहा और परोक्ष रूप से कांग्रेस और यूपीए सरकार पर हमला बोला और लोगों से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल के शासन की तुलना करने को कहा.
अमित शाह ने कहा कि राजनीति में विकास की राजनीति को तरजीह देने से जातिवाद का अंत हुआ है और विकास का प्रसार हुआ है. सरकार नाम की कोई चीज होती है, गरीब भी अब इसका अनुभव कर रहे हैं. गरीबों को घर, बिजली, गैस सिलेंडर, पानी, शौचालय और मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाती हैं. 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त में 5 किलो अनाज बांटकर सम्मान से जीने का मौका दिया है केंद्र सरकार ने.