नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय (Amit Malviya) ने गुरुवार को कहा कि वह अपनी प्रतिष्ठा धूमिल करने के लिए समाचार पोर्टल 'द वायर' के खिलाफ आपराधिक और दीवानी मामले दर्ज कराएंगे. द वायर ने खबरों की एक श्रृंखला के जरिए आरोप लगाया था कि सोशल मीडिया कंपनी मेटा के व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम ने मालवीय को विशेष विशेषाधिकार दिए हैं, जिनके जरिए वह इन मंचों पर की गई पोस्ट को हटाने में सक्षम हैं. द वायर ने बाद में इन खबरों को वापस ले लिया था.
द वायर की इन खबरों दावा किया था कि इंस्टाग्राम से कुछ पोस्ट हटाने के पीछे भाजपा नेता का हाथ है. मालवीय ने एक बयान में कहा, 'अपने वकीलों से मशवरा करने और उनकी सलाह के बाद मैंने द वायर के खिलाफ आपराधिक और दीवानी कार्यवाही शुरु का फैसला किया है.' उन्होंने कहा, 'मैं न केवल आपराधिक प्रक्रिया शुरु करूंगा, बल्कि मैं दीवानी अदालत में हर्जाने के लिए मुकदमा भी करूंगा क्योंकि उन्होंने मुझे बदनाम करने और मेरी प्रतिष्ठा को धूमिल करने के उद्देश्य से जाली दस्तावेज बनाए हैं.'