दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमित मालवीय बोले - 'गहलोत जी' अगर आपको राजेश पायलट के सम्मान की चिंता होती तो सचिन पायलट को नकारा और निकम्मा न कहते

भाजपा आईटी सेल के प्रमुख व पश्चिम बंगाल के सह प्रभारी अमित मालवीय ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आड़े हाथ लिया. मालवीय ने ट्वीट कर लिखा कि अगर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राजेश पायलट की जरा भी चिंता होती तो वो सचिन पायलट के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल न करते.

Amit Malviya attack on CM Ashok Gehlot
Amit Malviya attack on CM Ashok Gehlot

By

Published : Aug 17, 2023, 3:45 PM IST

जयपुर.पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय राजेश पायलट को लेकर भाजपा आईटी सेल के प्रमुख व पश्चिम बंगाल के सह प्रभारी अमित मालवीय की टिप्पणी पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रहार किया. सीएम ने ट्वीट कर मालवीय की ओर से इस्तेमाल किए गए शब्दों की निंदा की तो वहीं, मालवीय ने भी पलटवार करते हुए आड़े हाथ लिया. साथ ही सचिन पायलट के लिए गहलोत के इस्तेमाल किए गए शब्दों नकारा, निकम्मा, कोरोना और गद्दार के जरिए फिर से राज्य में सियासी चर्चाओं के बाजार को गर्म करने का काम किया है.

अमित मालवीय ने अपने ट्वीट में राजेश पायलट को लेकर कही गई बातों को फिर से दोबारा और इसके साथ ही अखबार की पुरानी खबरों को बतौर साक्ष्य पेश किया. मालवीय ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि चलिए आपको 'राजेश पायलट जी' के सम्मान की चिंता तो हुई! लेकिन अगर आप सच में उनके प्रति श्रद्धा का भाव रखते तो उनके बेटे सचिन पायलट को अपने मंत्रिमंडल से बेइज्जत करके बर्खास्त नहीं करते और न ही सार्वजनिक रूप से उनके लिए अमर्यादित निकम्मा, नकारा, कोरोना और गद्दार जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते. हर बार जब आपने सचिन पायलट का अपमान किया, तब-तब क्या आपको 'राजेश पायलट जी' के सम्मान की चिंता नहीं हुई?

इसे भी पढ़ें -राजेश पायलट पर अमित मालवीय की टिप्पणी पर बोले गहलोत-ये भारतीय वायुसेना का अपमान

आज तक क्यों नहीं किया इस खबर का खंडन - अमित मालवीय ने अपने ट्वीट में लिखा कि 1966 में मिजोरम में इंदिरा गांधी के आदेश पर भारतीय वायु सेना की ओर से किए गए हवाई हमले में राजेश पायलट और सुरेश कलमाड़ी के नाम 2011 में इंडियन एक्सप्रेस और टाइम्स ऑफ इंडिया जैसे प्रतिष्ठित अखबारों में तत्कालीन असम विधानसभा की कार्यवाही में सांसद जीजी स्वेल और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डेंगहुआना का हवाला देते हुए प्रकाशित हुए थे.

इसे भी पढ़ें -Amit Malviya Tweet - आइजोल में बम गिराने वाले राजेश पायलट को इंदिरा गांधी ने दिया था इनाम, सचिन पायलट ने दिया ये जवाब, सीएम अशोक गहलोत ने भी साधा निशाना

उसके बाद लगातार मीडिया में ये खबर आती रही. उस समय केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी और सचिन पायलट मंत्री थे, लेकिन इस खबर का कभी खंडन नहीं किया गया! वैसे, राजस्थान से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला की महिलाओं और बेटियों के लिए इस्तेमाल की गई घटिया भाषा के बारे में आपका क्या कहना है?

यह कहा सीएम अशोक गहलोत ने - अमित मालवीय की ओर से ट्वीट करने के बाद इस मामले में सीएम अशोक गहलोत ने पलटवार किया था. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि कांग्रेस नेता राजेश पायलट भारतीय वायुसेना के वीर पायलट थे. उनका अपमान करके भाजपा भारतीय वायुसेना के बलिदान का अपमान कर रही है. इसकी पूरे देश को निंदा करनी चाहिए. गहलोत के इस ट्वीट के बाद अमित मालवीय ने ट्वीट पर जवाब दिया है.

अमित मालवीय ने पहले यह कहा था -बता दें कि मणिपुर में हिंसा को जारी बहस के बीच भाजपा आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने एक ट्वीट किया था. उन्होंने ट्वीट में राजेश पायलट और सुरेश कलमाड़ी का नाम लिखते हुए कहा कि भारतीय वायु सेना के जिन विमानों ने 5 मार्च 1966 को मिजोरम की राजधानी आइजोल में बम गिराए थे. उन्हें राजेश पायलट और सुरेश कलमाड़ी उड़ा रहे थे. इसके आगे उन्होंने यह भी लिखा कि बाद में दोनों कांग्रेस के टिकट पर सांसद और सरकार में मंत्री भी बने. जिससे स्पष्ट है कि नॉर्थ ईस्ट में अपने ही लोगों पर हवाई हमला करने वालों को इंदिरा गांधी ने बतौर इनाम राजनीति में जगह और सम्मान दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details