दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Kiccha Sudeep threat: BJP में शामिल होने की अटकलों के बीच कन्नड़ एक्टर सुदीप को मिली धमकी

कर्नाटक में कन्नड़ अभिनेता किच्छा सुदीप को धमकी भरा पत्र मिला है. वहीं, इस बात की चर्चा है कि वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर प्रचार- प्रसार जोरों पर है.

By

Published : Apr 5, 2023, 1:04 PM IST

Updated : Apr 5, 2023, 1:21 PM IST

Amid speculations of joining BJP, Kiccha Sudeep receives threat letter
कर्नाटक में भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच कन्नड़ अभिनेता सुदीप को मिली धमकी

बेंगलुरु: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी जोर- शोर से चल रही है. इस बची लोकप्रिय कन्नड़ अभिनेता किच्छा सुदीप को धमकी भरा पत्र मिला है. कन्नड़ सुपरस्टार किच्छा सुदीप के सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं. सुदीप के प्रबंधक को एक कथित धमकी भरा पत्र मिला, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस के अनुसार, किच्छा सुदीप के प्रबंधक जैक मंजू को एक अज्ञात व्यक्ति का पत्र मिला, जिसमें अभिनेता के निजी वीडियो को सोशल मीडिया पर जारी करने की धमकी दी गई थी. पुत्तनहल्ली पुलिस ने अभिनेता के प्रबंधक द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. सूत्रों ने कहा कि कुछ वरिष्ठ अधिकारी इस मामले को केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) को सौंपने पर भी विचार कर रहे हैं. पुलिस ने कहा कि मामले में आगे की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक में चुनाव से पहले इस्तीफे का दौर, भाजपा और जेडीएस विधायक ने दिया इस्तीफा

बता दें कि 3 मार्च को मिले गुमनाम पत्र में सुदीप और उसके परिवार के सदस्यों के नाम का जिक्र है. देर रात यह मामला प्रकाश में आया. गुमनाम चिट्ठियों के जरिए सुदीप को गालियां दी गईं और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का प्रयास किया गया. जैक मंजू ने थाने में दी शिकायत में कहा है कि सुदीप का परिवार समाज में प्रतिष्ठित है. उन्होंने सरकार से मांग की कि साजिश रचने और धमकी भरे पत्र भेजने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जानी चाहिए. शहर के पुलिस आयुक्त प्रताप रेड्डी ने अभिनेता सुदीप के धमकी भरे पत्र मामले को सीसीबी को स्थानांतरित करने का आदेश जारी किया है. बता दें कि कर्नाटक में विधासभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों द्वारा मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं.

Last Updated : Apr 5, 2023, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details