नई दिल्ली :कांग्रेस नेता एवं अमृतसर ईस्ट से विधायक नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) दिल्ली में पार्टी की तीन सदस्यीय समिति से मुलाकात खत्म हो चुकी है. पार्टी नेताओं के एक धड़े ने वर्ष 2015 में फरीदकोट के कोटकपुरा में बेअदबी मामले के बाद हुई गोलीबारी की घटना में की गई कार्रवाई को लेकर असंतोष जाहिर किया था.
पार्टी आलाकमान से बैठक के बाद सिद्धू बोले वो पार्टी आलाकमान को पंजाब के सच और हक की बात बताकर आया हूं. जो मेरा स्टैंड था, वहीं रहेगा. पंजाब के लोगों का पैसा पंजाब के लोगों तक पहुंचाने आया हूं. सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं. पंजाब और इसके हर नागरिक को जिताना है. हर पंजाब विरोधी ताकत को हराना है.
संकट को खत्म करने के लिए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने एक तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है, जो मामले को सुलझाने की कोशिश करेगी. इस टीम की अगुवाई पंजाब मामले के प्रभारी हरीश रावत कर रहे हैं. उनके अलावा इसमें सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Khadge) और पूर्व सांसद जय प्रकाश अग्रवाल (Jai prakash Aggrawal) भी हैं.
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा पिछले महीने कोटकपुरा गोलीबारी मामले में जांच रद्द किए जाने के बाद क्रिकेटर से राजनेता बने सिद्धू लगातार इस मामले से निपटने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की आलोचना कर रहे हैं.
ये विधायक पहुंचे