दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में हाईकमान की समिति से मिले नवजोत सिद्धू, कहा- लोगों की आवाज पहुंचाने आया हूं - पंजाब कांग्रेस

पंजाब में जारी आंतरिक कलह के बीच कांग्रेस नेता एवं विधायक नवजोत सिंह सिद्धू आज दिल्ली में पार्टी आलाकमान से मिलकर अपनी बात रखी.

पंजाब कांग्रेस कलह : सिद्धू पहुंचे दिल्ली, कांग्रेस की तीन सदस्यीय समिति से हो रही मुलाकात
पंजाब कांग्रेस कलह : सिद्धू पहुंचे दिल्ली, कांग्रेस की तीन सदस्यीय समिति से हो रही मुलाकात

By

Published : Jun 1, 2021, 12:53 PM IST

Updated : Jun 1, 2021, 2:21 PM IST

नई दिल्ली :कांग्रेस नेता एवं अमृतसर ईस्ट से विधायक नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) दिल्ली में पार्टी की तीन सदस्यीय समिति से मुलाकात खत्म हो चुकी है. पार्टी नेताओं के एक धड़े ने वर्ष 2015 में फरीदकोट के कोटकपुरा में बेअदबी मामले के बाद हुई गोलीबारी की घटना में की गई कार्रवाई को लेकर असंतोष जाहिर किया था.

पार्टी आलाकमान से बैठक के बाद सिद्धू बोले वो पार्टी आलाकमान को पंजाब के सच और हक की बात बताकर आया हूं. जो मेरा स्टैंड था, वहीं रहेगा. पंजाब के लोगों का पैसा पंजाब के लोगों तक पहुंचाने आया हूं. सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं. पंजाब और इसके हर नागरिक को जिताना है. हर पंजाब विरोधी ताकत को हराना है.

पार्टी हाईकमान से मिले सिद्धू

संकट को खत्म करने के लिए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने एक तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है, जो मामले को सुलझाने की कोशिश करेगी. इस टीम की अगुवाई पंजाब मामले के प्रभारी हरीश रावत कर रहे हैं. उनके अलावा इसमें सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Khadge) और पूर्व सांसद जय प्रकाश अग्रवाल (Jai prakash Aggrawal) भी हैं.

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा पिछले महीने कोटकपुरा गोलीबारी मामले में जांच रद्द किए जाने के बाद क्रिकेटर से राजनेता बने सिद्धू लगातार इस मामले से निपटने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की आलोचना कर रहे हैं.

ये विधायक पहुंचे

जानकारी के मुताबिक आज आलाकमान से मिलने जो विधायक पहुंचे हैं, उनमें हरदयाल कम्बोज (Hardayal Kamboj), तृप्त बाजवा (Tript Bajwa), रमनजीत सिक्की, मदनलाल जलालपुर (Madanlal Jalalpur), निर्मल शस्त्राना (Nirmal Shashtrana) आदि शामिल हैं.

कल भी पहुंचे थे विधायक

कांग्रेस की पंजाब इकाई में चल रही कलह को दूर करने के मकसद से गठित तीन सदस्यीय समिति ने सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ और अन्य विधायकों से मुलाकात कर उनकी राय सुनी. पार्टी सूत्रों ने बताया कि गुरुद्वारा रकाबगंज रोड स्थित कांग्रेस के वाररूम में इस समिति ने सुबह 11 बजे से पंजाब कांग्रेस के विधायकों एवं मंत्रियों से मुलाकात का सिलसिला आरंभ किया और देर शाम तक करीब 25 नेताओं से बातचीत की गई.

ये भी पढ़ें :पंजाब कांग्रेस में आंतरिक कलह जारी, 25 विधायक पहुंचे दिल्ली

सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह भी बृहस्पतिवार या शुक्रवार को समिति से मुलाकात कर सकते हैं.

Last Updated : Jun 1, 2021, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details