नई दिल्ली : कोरोना वायरस (Coronavirus) का नया वैरिएंट सामने आया है. इस वैरिएंट का नाम AY1 है. इसके उत्पत्ति ने वैज्ञानिकों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों के लिए बहुत चिंता पैदा कर दी है. भारत सरकार ने कोरोना के इस वैरिएंट से लड़ने के लिए नोवावैक्स वैक्सीन पर आशा व्यक्त की, जो महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई को तेज कर सकता है.
नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल (Dr VK Paul) ने कहा कि यह म्यूटेशन अभी चिंताजनक नहीं है और हमें इसकी प्रगति पर नजर रखनी होगी. सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, यह वैरिएंट मोनोक्लोनल एंटीबॉडीज के उपयोग को खत्म कर देता है. हम इस म्यूटेशन के बारे में और अधिक अध्ययन करेंगे और जानकारी प्राप्त करेंगे.
पॉल ने कहा कि कोरोना का नया वेरिएंट 2020 के मुकाबले ज़्यादा संक्रामक हो गया है. अब हमें ज्यादा सावधानी बरतने की ज़रूरत है. हमें ज्यादा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना होगा. मास्क लगातार पहने रखना होगा. इसके बिना परिस्थिति फिर खराब हो सकती है.
भारत में जल्द शुरू होगा वैक्सीन का उत्पादन
वीके पॉल ने कहा कि वैक्सीन की हाई एक्यूरेसी है. डॉ पॉल ने कहा कि हम आवश्यक नियामक अनुमोदन के बाद जल्द ही अपने देश में वैक्सीन का उत्पादन शुरू करेंगे.
उन्होंने कहा कि भारतीय कंपनियां नोवावैक्स वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से बातचीत कर रही हैं. पॉल ने कहा कि नोवावैक्स वैक्सीन का उपयोग कर बाल चिकित्सा उपचार के लिए परीक्षण जल्द ही शुरू होगा.
इससे पहले कोविड-19 के खिलाफ टीका बनाने वाली नोवावैक्स (novavax) ने कहा है कि उसका टीका अत्यधिक प्रभावी है, यह वायरस के सभी वेरिएंट के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करता है. कंपनी ने कहा कि टीका करीब 90 फीसद असरदार है और सुरक्षित है.
डॉ पॉल ने कोविड-19 टीकाकरण के बाद एक व्यक्ति की मौत का जिक्र करते हुए इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.
डॉ पॉल ने कहा ने कहा कि भारतीय टीके और आने वाले टीके दोनों आवश्यक मानदंडों को पूरा करते हैं. एक बड़े सार्वजनिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए टीकाकरण (एईएफआई) के बाद एक प्रतिकूल घटना आ सकती है.
खबरों के अनुसार टीकाकरण के बाद 488 लोगों की मृत्यु के मामले 16 जनवरी से सात जून के बीच कोविड के बाद की जटिलताओं से जुड़े हैं, जबकि अब तक 23.5 करोड़ लोगों को टीके लग चुके हैं. मंत्रालय ने कहा, 'स्पष्ट किया जाता है कि ये खबरें अधूरी और मामले की सीमित समझ पर आधारित हैं.'
राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों के पास टीके की 1.05 करोड़ से अधिक खुराक मौजूद
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास कोविड-19 रोधी टीके की 1.05 करोड़ से अधिक खुराक अब भी मौजूद हैं तथा उन्हें अगले तीन दिन के भीतर 47,43,580 से अधिक अन्य खुराक उपलब्ध कराई जाएंगी.इसने कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को नि:शुल्क एवं प्रत्यक्ष राज्य खरीद के माध्यम से अब तक 26,69,14,930 टीका खुराक उपलब्ध कराई जा चुकी हैं.
मंगलवार सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार इनमें से 25,67,21,069 खुराक प्रयोग की जा चुकी हैं जिनमें व्यर्थ हुईं खुराक भी शामिल हैं.