दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान के मुख्यमंत्री को लेकर जारी सस्पेंस के बीच वसुंधरा राजे दिल्ली रवाना

राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन ? इसको लेकर चल रही सियासी उठा पटक के बीच पूर्व सीएम वसुंधरा राजे दिल्ली के लिए रवाना हो गई हैं. बताया जा रहा है कि राजे वहां पर पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगी.

Vasundhara Raje left for Delhi
Vasundhara Raje left for Delhi

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 6, 2023, 10:10 PM IST

Updated : Dec 6, 2023, 10:59 PM IST

वसुंधरा राजे दिल्ली रवाना

जयपुर.राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बहुमत मिला है. इस जीत के बाद राजस्थान के अगले सीएम को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है. राजस्थान में मुख्यमंत्री कौन होगा, इस सवाल ने प्रदेश से लेकर दिल्ली तक की राजनीति में चर्चाओं का बाजार गर्म कर रखा है. भाजपा पिछले दो दिन से राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री को लेकर मंथन कर रही है. इस बीच पूर्व सीएम वसुंधरा राजे बुधवार रात दिल्ली के लिए रवाना हुईं हैं. एयरपोर्ट पर वसुंधरा राजे ने दिल्ली जाने के सवाल पर कहा कि वो अपनी बहू से मिलने जा रहीं हैं.

राजे दिल्ली रवानाः राजस्थान से लेकर दिल्ली तक चल रही सियासी सरगर्मियों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दिल्ली के लिए रवाना हो गईं हैं. राजे के अचानक दिल्ली जाने के बाद राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. बताया जा रहा है कि दिल्ली से आलाकमान का बुलावा आने के बाद राजे रवाना हुईं हैं. दिल्ली में वसुंधरा राजे पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगी. बता दें कि विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिविल लाइंस स्थित अपने बंग्ला नंबर 13 पर लगातार विधायकों से मुलाकात कर रहीं थीं.

पढ़ें. राजस्थान में अगला CM कौन ? के बीच वसुंधरा के बंगले के बाहर लगे मोदी को बधाई देते बड़े होर्डिंग, क्या है सियासी संदेश ?

सीएम पर मंथन जारीःबिना किसी मुख्यमंत्री के चेहरे के सिर्फ कमल के फूल पर चुनाव लड़कर बीजेपी ने बहुमत हासिल कर लिया, लेकिन अब बीजेपी किसे सीएम बनाएगी ये सवाल हर किसी के जुबान पर बना हुआ है. पार्टी शीर्ष नेतृत्व इस बार मुख्यमंत्री को लेकर नया चेहरा लाने का मन बना रहा है, इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने समर्थक विधायकों को आवास पर बुलाकर अघोषित तरीके से पावर पॉलिटिक्स दिखाई है. राजे गुट का दावा है कि राजे के घर 45 से ज्यादा विधायक पहुंचे हैं. हालांकि इन्ही में से ज्यादातर विधायक पार्टी मुख्यालय भी पहुंचे. प्रदेश में चल रही इस सियासी सरगर्मियों के बीच पार्टी शीर्ष नेतृत्व पिछले दो दिन से दिल्ली में राजस्थान सहित मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री बनाने को लेकर मंथन कर रहा है. मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने करीब चार घंटे तक चर्चा की. चर्चा का ये दौर बुधवार शाम को भी जारी रहा.

Last Updated : Dec 6, 2023, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details