गांधीनगर : गुजरात सरकार ने राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर गुरुवार को 28 मार्च को मनाई जाने वाली शब-ए-बारात के लिए मस्जिदों और अन्य स्थानों पर लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगा दिया.
एक अधिसूचना में, गुजरात के गृह विभाग ने कहा कि शब-ए-बारात के अवसर पर लोग रातों में काफी संख्या में मस्जिदों और अन्य स्थानों पर एकत्रित होते हैं.
गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि राज्य में कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. ऐसी स्थिती में बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने पर रोक लगा दी गई है. सभाओं के आयोजन के कारण और भी अधिक मामले बढ़ने की संभावना है. इसलिए यह जरुरी है कि लोग शब-ए-बारात के लिए मस्जिदों और अन्य स्थानों पर इकट्ठा न हों.