पीलीभीत : भाजपा सांसद वरुण गांधी लगातार अपनी ही सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते रहे हैं. अमेठी में एक महिला की मौत के बाद वहां के संजय गांधी अस्पताल का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया. यह अस्पताल अब बंद है. इससे काफी कर्मचारी बेरोजगार हो चुके हैं. वे अस्पताल को फिर से चालू कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. सांसद ने कर्मचारियों के प्रदर्शन का एक वीडियो अपने ट्वीटर अकाउंट पर पोस्ट किया. उन्होंने इस पर ट्वीट कर अस्पताल बंद करने के फैसले पर सवाल उठाए हैं.
सांसद ने डिप्टी सीएम को लिखा था पत्र :बता दें कि बीते दिनों एक महिला ऑपरेशन के लिए अमेठी स्थित संजय गांधी अस्पताल में लाई गई थी. ऑपरेशन से पहले ही एनेस्थीसिया के ओवरडोज से महिला की मौत हो गई थी. मामले में पहले तो स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्पताल को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया था. स्पष्टीकरण देने से पहले ही स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल का लाइसेंस निलंबित कर दिया. सांसद वरुण गांधी ने पिछले दिनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के नाम एक चिट्ठी जारी की थी. इसमें आसपास के क्षेत्र की जनता का हवाला देते हुए अस्पताल के बंद होने से तमाम परेशानियों का जिक्र किया. उन्होंने फैसले पर पुनर्विचार करने की बात कही थी.