दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Sanjay Gandhi Hospital case : सांसद वरुण गांधी ने प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों के वीडियो पर किया ट्वीट - संजय गांधी अस्पताल अमेठी

अमेठी में संजय गांधी अस्पताल (Sanjay Gandhi Hospital case) के बंद होने के बाद शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अस्पताल के कर्मचारी विरोध में प्रदर्शन भी कर रहे हैं. सांसद वरुण गांधी ने उनके पक्ष में ट्वीट किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 30, 2023, 3:50 PM IST

पीलीभीत : भाजपा सांसद वरुण गांधी लगातार अपनी ही सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते रहे हैं. अमेठी में एक महिला की मौत के बाद वहां के संजय गांधी अस्पताल का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया. यह अस्पताल अब बंद है. इससे काफी कर्मचारी बेरोजगार हो चुके हैं. वे अस्पताल को फिर से चालू कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. सांसद ने कर्मचारियों के प्रदर्शन का एक वीडियो अपने ट्वीटर अकाउंट पर पोस्ट किया. उन्होंने इस पर ट्वीट कर अस्पताल बंद करने के फैसले पर सवाल उठाए हैं.

सांसद वरुण गांधी ने डिप्टी सीएम को लिखा था पत्र.
सांसद वरुण गांधी ने डिप्टी सीएम को लिखा था पत्र.

सांसद ने डिप्टी सीएम को लिखा था पत्र :बता दें कि बीते दिनों एक महिला ऑपरेशन के लिए अमेठी स्थित संजय गांधी अस्पताल में लाई गई थी. ऑपरेशन से पहले ही एनेस्थीसिया के ओवरडोज से महिला की मौत हो गई थी. मामले में पहले तो स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्पताल को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया था. स्पष्टीकरण देने से पहले ही स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल का लाइसेंस निलंबित कर दिया. सांसद वरुण गांधी ने पिछले दिनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के नाम एक चिट्ठी जारी की थी. इसमें आसपास के क्षेत्र की जनता का हवाला देते हुए अस्पताल के बंद होने से तमाम परेशानियों का जिक्र किया. उन्होंने फैसले पर पुनर्विचार करने की बात कही थी.

अस्पताल में महिला की हो गई थी मौत.

सांसद ने ट्वीट कर लिखी ये बात :शुक्रवार को बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर अस्पताल के बंद होने के बाद प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का वीडियो ट्वीटर पर पोस्ट किया. ट्वीट में लिखा कि 'सवाल संजय गांधी अस्पताल के 450 कर्मचारियों और उनके परिवार का ही नहीं, बल्कि रोज सैकड़ों की संख्या में इलाज करने वाली सूबे की आम जनता का भी है. उनकी पीड़ा के साथ न्याय मानवता की दृष्टि ही कर सकती है. कहीं नाम के प्रति नाराजगी लाखों का काम न बिगाड़ दे'

यह भी पढ़ें :सपा विधायक राकेश प्रताप बोले, संजय गांधी अस्पताल को सरकार ने बदले की भावना में किया सील

संजय गांधी अस्पताल बंद कराए जाने से अक्रोशित ग्रामीणों ने स्मृति ईरानी का फूंका पुतला, मुकदमा दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details