बीजापुर: American weapon recovered from Naxalite in Bijapur बीजापुर के पोमरा मुठभेड़ के बाद हुए खुलासे ने सुरक्षाबलों की नींद उड़ा दी है. इस मुठभेड़ में नक्सलियों के पास से अमेरिकी हथियार मिले है. बीजापुर नक्सली मुठभेड़ के बाद जो हथियार सुरक्षाबलों को मिला है वह अमेरिकी निर्मित हथियार है. बीजापुर के पोमरा में 26 नवंबर को नक्सली मुठभेड़ हुई थी. bastar naxalite incident news
नक्सलियों के पास अमेरिकी वेपन पोमरा नक्सली मुठभेड़ में मिला अमेरिकी रायफल: सुरक्षा बलों के मुताबिक पोमरा नक्सली मुठभेड़ में मिला हथियार अमेरिकी राइफल है. इस रायफल पर US आटोमेटिक कार्बाइन कैलीबर 30M1 लिखा हुआ है. जब्त हथियारों की डिटेल खंगालने पर सुरक्षाबलों को पता चला कि यह हथियार सेकेंड वर्ल्ड वॉर के दौरान का है. इस हथियार का डिजाइन साल 1938 से 1941 के बीच तैयार हुआ था. इसे डेविड मार्शल विलियम्स ने तैयार किया था. इस रायफल का उपयोग 1942 से 1973 तक किया गया था. इस रायफल से करीब 300 गज तक का निशाना लगाया जा सकता है. करीब 15 से 20 राउंड फायर करने की क्षमता इस रायफल में है. American weapons in Bijapur
ये भी पढ़ें: बीजापुर के वीर से जानिए कैसे नक्सलियों ने जवानों को एंबुश में फंसाया ?
बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय का बयान: इस पूरे खुलासे के बाद ईटीवी भारत ने बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय से बात की. उन्होंने इस मुद्दे पर कहा कि" जांच के बाद ही वास्तविक जानकारी मिल पाएगी. इसके बाद कुछ ठोस जानकारी निकलकर सामने आएगी. सुरक्षाबलों ने बीजापुर में किसी मुठभेड़ के बाद पहली बार US निर्मित रायफल बरामद किया. जब्त रायफल ऑटोमैटिक रायफल है. सुरक्षाबलों की कार्रवाई से नक्सलियों को लगातार झटका लग रहा है. हम इस रायफल की जांच कर रहे हैं कि आखिर यह नक्सलियों तक कैसे पहुंचा. यह सोचने वाली बात है"American weapons in Bijapur Naxalite encounter
नक्सलियों के पास अमेरिकी वेपन का खुलासा यह हथियार दूसरे हथियारों के मुकाबले ज्यादा कारगर: बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने कहा कि " 26 नवंबर को पोमरा का एनकाउंटर हुआ था. इस मुठभेड़ में पुलिस ने चार नक्सलियो को मार गिराया था. एनकाउंटर में पुलिस को चार हथियार मिले थे. इनमें एक हथियार यूएस निर्मित एम 1 कार्बाइन रायफल है. इसका बैरल छोटा रहता है. अन्य रायफल और एसॉल्ट रायफल के मुकाबले. इसका राउंड भी छोटा रहता है. इस हथियार की विशेषता है कि जहां पर आप बड़े हथियार को लेकर इधर उधर नहीं घुमा सकते हैं. वहां पर यह हथियार कारगर रहता है. हम हथियार का सीए नंबर जांच कर रहे हैं. पुलिस इसमें विस्तृत जांच कर रही है कि नक्सलियों को इस प्रकार के हथियार कहां से बरामद हुए. नक्सलियों के पास यूएस मेड वेपन कैसे पहुंचा यह जांच की बात है"
सुरक्षाबलों में हड़कंप: पोमरा नक्सली मुठभेड़ में मिले हथियार के बाद से सुरक्षाबलों में हड़कंप है. नक्सलियों के पास यह रायफल कैसे आया. इस बारे में कोई भी कुछ भी बोलने से बच रहा है. सुरक्षा बल और छत्तीसगढ़ पुलिस के अधिकारी बता रहे हैं कि इस मामले में पुलिस की जांच चल रही है. जांच के बाद भी कुछ कहा जा सकेगा. Naxalite in Bijapur have American weapons