दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार में मिला अजीबोगरीब पक्षी, सांप की तरह फुंफकार, उल्लू जैसी शक्ल, लोग बोले- 'अरे ये जटायु है' - Siwan News

American Owl In Siwan: बिहार में अजीब सा दिखने वाला पक्षी मिला है, जिसका चेहरा देखने में उल्लू जैसा, लेकिन सांप की तरह फुंफकार और जटायु जैसा शरीर है. पूरे इलाके में बस इसी पक्षी के बारे में चर्चा हो रही है. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार में अमेरिकन उल्लू
बिहार में अमेरिकन उल्लू

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 30, 2023, 12:44 PM IST

Updated : Dec 30, 2023, 3:09 PM IST

बिहार में मिला अजीबोगरीब पक्षी

सिवानःबिहार के सिवान में विचित्र पक्षी मिला है जिसकी सांप जैसी आवाज है और उल्लू जैसा चेहरा. कुछ लोग इसे रामायण के जटायु से जोड़कर देख रहे हैं. इसे देखने वालों की गांव में काफी भीड़ लग गई. बिहार-यूपी बॉर्डर इलाके में गुठनी थाना क्षेत्र के विसवार गांव में इन्हें देखा गया. ये पक्षी मनन सिंह के बंद पड़े घर में डेरा जमाकर रह रहे थे.

सांप की तरह फूफकारता है उल्लूः मनन सिंह ने बताया कि जब वे कमरा खोलने के लिए गए तो एक साथ कई सांप के फुंफकारने की आवाज सुनाई दे रही थी. कमरे में सांप होने के डर से स्नेक कैचर को बुलाया गया. जैसे ही दरवाजा खुला तो कमरे में उल्लू जैसी अजीबोगरीब प्रजाति देखकर स्नेक कैचर भी डर गया. उन्होंने साहस जुटाकर चारों को पकड़ा और फिर बाहर निकाला. देखने में दोनों पक्षी बड़े ही प्यारे दिख रहे थे.

ईटीवी भारत GFX

लोगों ने कहा-ये तो जटायु है: स्थानीय लोगों ने जटायु के आने का हल्ला मचा दिया. इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आने लगे. बिलकुल चटख सफेद रंग, काली आंखें, नुकीले पैर और चोंच है, जिससे काफी सुंदर दिखने में लग रहा है. लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी है. बताया जाता है कि पिछले एक सप्ताह से यह पक्षी कमरे में डेरा जमाए हुए थे.

वन विभाग को दी गई सूचनाः रामायण वाला जटायु समझकर लोग इन्हें भोजन देने लगे, लेकिन इसने कुछ नहीं खाया. इसके बाद उसे गेहूं के दाने और अमरूद दिये गए, जिसे बड़े चाव से खाने लगे. दुर्लभ पक्षी मिलने की खबर दूर दूर तक पहुंच गई. हालांकि लेट सवेर वन विभाग भी वहां पहुंच गया.

ईटीवी भारत GFX

सिवान में अमेरिकन उल्लूः बता दें कि यह अमेरिकन उल्लू की प्रजाति है. इसे बर्फीला उल्लू भी कहा जाता है. ज्यादातर यह अमेरिका, इंग्लैंड, यूरोप जैसे ठंडे प्रदेशों में पाया जाता है. बिहार में ठंड होने के कारण यह उल्लू पहुंच गया होगा. इससे पहले भी बिहार में ठंड के मौसम में यह उल्लू देखने को मिला है. साल 2021 के दिसंबर में बिहार के सुपौल में ऐसा ही उल्लू मिला था, जो अमरूद के बगान में घायल पड़ा था. इलाज कराने के बाद उसे पटना चिड़ियाघर में रखा गया था. यह उल्लू चूहों और फसलों में लगे कीड़े का शिकार करता है.

Asian Palm Civet : यहां छिपकर बैठा था दुर्लभ कस्तूरी बिलाव, देखकर सोच में पड़ गए लोग

Turtle In Bagaha: बगहा में दुर्लभ प्रजाति का काला कछुआ मिला, माना जाता है बेहद शुभ

बिहार में मिली 4 आंखों वाली मछली, अमेजन नदी में रहती है ये सकरमाउथ कैटफिश

Last Updated : Dec 30, 2023, 3:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details