दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमेरिकी पत्रकार अंगद सिंह के परिवार का दावा, उनको दिल्ली हवाई अड्डे से वापस न्यूयॉर्क भेजा - अंगद सिंह की डॉक्यूमेंट्री

अमेरिकी पत्रकार अंगद सिंह को बुधवार रात यहां पहुंचने के तुरंत बाद वापस न्यूयॉर्क भेज दिया गया. सिंह की मां गुरमीत कौर ने एक फेसबुक पोस्ट में यह दावा किया.

अमेरिकी पत्रकार अंगद सिंह के परिवार का दावा
अमेरिकी पत्रकार अंगद सिंह के परिवार का दावा

By

Published : Aug 26, 2022, 9:28 AM IST

Updated : Aug 26, 2022, 11:05 AM IST

नई दिल्ली: अमेरिकी पत्रकार अंगद सिंह को बुधवार रात यहां पहुंचने के तुरंत बाद वापस न्यूयॉर्क भेज दिया गया. सिंह की मां गुरमीत कौर ने एक फेसबुक पोस्ट में यह दावा किया. 'वाइस' न्यूज के लिए एशिया केंद्रित 'डॉक्युमेंट्री' बनाने वाले सिंह की मां कौर के अनुसार वह निजी यात्रा पर भारत आए थे. उन्होंने कहा कि मेरा बेटा अमेरिकी नागरिक है. वह 18 घंटे की यात्रा कर दिल्ली पहुंचा था, जहां से उसे पंजाब जाना था. लेकिन उसे अगली फ्लाइट में बिठाकर वापस न्यूयॉर्क भेज दिया गया.

पढ़ें: पाकिस्तान में ईशनिंदा के आरोप में भीड़ का शिकार बनने से बचा हिंदू सफाईकर्मी, गिरफ्तार

कौर ने दावा किया कि उन्होंने कोई कारण नहीं बताया. लेकिन हम जानते हैं कि उनकी पुरस्कार जीतने वाली पत्रकारिता से डरकर ऐसा किया गया है. सिंह ने भारत में कोविड-19 महामारी और निरस्त किए जा चुके तीन कृषि कानूनों के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर किसानों के विरोध प्रदर्शन पर 'डॉक्युमेंट्री' की श्रृंखला बनाई थी. सिंह को वापस भेजे जाने के बारे में अब तक कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है.

Last Updated : Aug 26, 2022, 11:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details