छतरपुर।प्रेम यानी प्यार की कोई जाति, धर्म या राष्ट्रीयता नहीं होती.. प्यार तमाम बंधनों को पार करके हो जाता है, प्यार किससे और कहां हो जाए कुछ पता नहीं होता. ऐसी ही एक शादी मध्य प्रदेश में हुई है. ऐसे तो पर्यटन नगरी खजुराहो में वैसे तो कई विदेशियों के साथ विवाह संपन्न हुए, लेकिन इन सब में दूल्हा देसी होता था और दुल्हन विदेशी. लेकिन एक ऐसी शादी भी हुई, जिसमें दुल्हन देसी थी और दूल्हा विदेशी. दरअसल विवाह समारोह खजुराहो के होटल में संपन्न हुआ, जिसमें अमेरिका से आए बाराती बैंड-बाजों की धुन में जमकर नाचे और विदेशी दूल्हे को भी खूब नचाया.
अमेरिकन छोरे को दिल दे बैठी एमपी की छोरी:अमेरिका से आई इस बारात में बाराती भी विदेशी ही थे, जबकि लड़की पक्ष वाले झांसी से थे. दूल्हे से भी बात करने की कोशिश की गई, लेकिन दूल्हे राजा शादी में व्यस्त होने के कारण बात नहीं कर सके. हालांकि दूल्हे के एक मित्र माइकल से जब बात हुई तो उन्होंने दूल्हे और दुल्हनिया की लव स्टोरी बताई. माइकल बताते हैं कि "दुल्हन अमेरिका में पढ़ती थी और वहीं पर इन दोनों के बीच दोस्ती के बाद प्यार शुरु हुआ और अब बात शादी तक पहुंच गई. इस शादी में दोनों ही परिवारों की राजामंदी के साथ खजुराहो में पूरे हिंदू रीति-रिवाजों के साथ मंत्रोंउच्चार सहित सात फेरे लिए गए और वैदिक रीति रिवाज के साथ विवाह संपन्न हुआ."