दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पटना में जिस बच्चे को मां-बाप ने सड़क पर फेंका, अब वह बच्चा अमेरिका में पलेगा - ईटीवी भारत बिहार

अमेरिकी दंपती ने पटना के बच्चे को गोद लिया है. बच्चे को उसके मां-बाप ने पहले सड़क पर फेंक दिया था. इसके बाद उसकी देखरेख और संरक्षण के लिए एक निजी संस्था को सौंप दिया गया था.

अमेरिकी दंपती ने पटना के बच्चे को गोद लिया
अमेरिकी दंपती ने पटना के बच्चे को गोद लिया

By

Published : Dec 3, 2022, 9:34 AM IST

पटना:कहा जाता है कि व्यक्ति की किस्मत में जो लिखा होता है, वह उसे देर सबेर जरूर मिल जाता है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला बिहार की राजधानी पटना के दानापुर में जहां एक मां-पिता अपने बच्चे को लावारिस सड़क पर छोड़ दिया था. लेकिन होनी को कुछ और मंजूर था. सड़क पर मिले लावारिस बच्चे को अब उसे अमरिका के माता-पिता मिल गए. तीन वर्षीय बच्चा अब अमेरिक जाएगा और उसकी पहचान अमेरिकी नागरिक (American couple adopted child In Patna) की होगी.

ये भी पढ़ें - सात समंदर पार होगा रागिनी का घर, शिकागो के दंपती ने लिया गोद

अमेरिकी दंपती ने पटना के बच्चे को गोद लिया : अमेरिका के वाशिंगटन में रहने वाले दंपती ने तीन वर्षीय अर्जित को गोद लिया है. दरअसल, अर्जित वर्ष 2019 में विक्रम थाना क्षेत्र के एक गांव में लावारिस मिला था. उस समय बच्चे के माता-पिता की बहुत तलाश की गई, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका. इसके बाद उसकी देखरेख और संरक्षण के लिए एक निजी संस्था को सौंप दिया गया.

बच्चे पर पड़ी निगाह तो लिया फैसला : इधर, अमेरिका के रहने वाले पेशे से चिकित्सक कारलिन राय मिलर और उनकी पत्नी कैथरिन सुचिलिवन मिलर को एक बच्चा चाहिए था. इस अमेरिका के दंपति की निगाह बच्चे पर पड़ी तो उन्होंने उसे गोद लेने की ख्वाहिश का इजहार किया. संस्था ने दानापुर अनुमंडल पदाधिकारी को इसकी सूचना दी. मामले की जानकारी मिलने के बाद दानापुर अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप सिंह ने अमेरिकी दंपति की बातों पर सहमति दर्ज की. इसके बाद आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अमेरिकी दंपति को अर्जित सौंप दिया गया.

इस मौके पर दानापुर अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप सिंह और पटना जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक उदय कुमार भी मौजूद रहे. सिंह ने कहा कि कुछ कागजी कारवाई के बाद अर्जित अब अमेरिका चला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details