उत्तरकाशी (उत्तराखंड):उत्तराखंड के उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल में फंसे 40 मजदूरों के रेस्क्यू की खुद सीएम पुष्कर सिंह धामी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घटना की सीएम धामी से पल-पल की अपडेट ले रहे हैं. वहीं उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल में फंसे 40 मजदूरों का रेस्क्यू करने के लिए तमाम कोशिशें जारी हैं. टनल में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए अमेरिकन ऑगर मशीन से युद्ध स्तर से कार्य किया जा रहा है. अभी तक मशीन द्वारा चार पाइपों को बिछाया जा चुका है. वहीं, सुरंग में ड्रिल कर डाले जा रहे पांचवें पाइप को किसी कठोर वस्तु ने आगे जाने से रोका.
एसपी अर्पण यदुवंशी ने कहा कि अमेरिकन ऑगर मशीन से कार्य जोरों पर चल रहा है. चार पाइप डाले जा चुके हैं और पांचवें की वेल्डिंग चल रही है. मशीन अच्छे से कार्य कर रही है. यदि कोई बाधा नहीं आती है, तो सुरंग बनाने और मजदूरों को जल्द रेस्क्यू कर लिया जाएगा. बता दें कि, सुरंग में अभी तक 21 मीटर ही ड्रिलिंग हो पाई है जबकि अमेरिकी ऑगर मशीन से 900 एमएम व्यास के करीब करीब 10 से 12 पाइप डाले जाने हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द सुरंग में फंसे सभी मजदूरों का रेस्क्यू कर लिया जाएगा. वहीं रेस्क्यू के लिए पूर्व में जेसीबी मशीन और मजदूरों, ड्रिलिंग मशीन से मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा था.
जिसमें पांच एजेंसियां रेस्क्यू कार्य में जुटी है. रेस्क्यू कार्य को तेज करने के लिए हैवी ऑगर मशीन को आखिरी जरिया माना जा रहा है. क्यों कि यह मशीन हर तरह से कार्य करने में सक्षम बताई जा रही है. जिसके जरिए टनल में फंसे मजदूरों को जल्द रेस्क्यू करने की उम्मीद है.वहीं सुरंग में फंसे 40 मजदूरों को बचाने के लिए अब आखिरी उम्मीदें ऑगर मशीन पर भी टिकी हुई हैं. पाइप पुशिंग तकनीकी वाली ऑगर मशीन सुरंग में आए मलबे के बीच ड्रिलिंग कर रही है.
पढ़ें-उत्तरकाशी टनल हादसा: अमेरिकन ऑगर पर टिकी ऑपरेशन 'जिंदगी' की उम्मीदें, जानिए क्या है खासियत