नई दिल्ली : एक बार फिर से एयरलाइंस में पेशाब करने की एक घटना सामने आई है. न्यूयॉर्क से दिल्ली आने वाली एक फ्लाइट पर यह घटना हुई है. एक भारतीय छात्र ने कथित तौर पर नशे की हालत में सह-यात्री की सीट पर पेशाब कर दिया. अमेरिकी एयरलाइंस ने इस छात्र को प्रतिबंधित कर दिया है. दिल्ली पुलिस ने भी आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.
खबरों के मुताबिक एक भारतीय स्टूडेंट ने न्यूयॉर्क से नई दिल्ली की ओर आ रहे अमेरिकन एयरलाइंस (एए-292) पर सह-यात्री की सीट पर पेशाब कर दिया. आरोपी की पहचान आर्य वोहरा के रूप में हुई है. वह दिल्ली का रहने वाला है. वह अमेरिका में पढ़ाई कर रहा है. उसने 4 मार्च को एक अमेरिकी नागरिक के साथ यह हरकत तब की, जब वह कथित तौर पर शराब के नशे में था.
अमेरिकी एयरलाइंस ने इस घटना को लेकर बयान जारी किया है. इसके अनुसार अमेरिकन एयरलाइंस का विमान एए-292 जॉन एफ कैनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, दिल्ली आ रहा था. इसी दौरान रास्ते में एक इंडियन स्टूडेंट ने अपने सह यात्री की सीट पर पेशाब कर दिया. उनके अनुसार दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद इसकी सूचना सुरक्षा अधिकारियों को दी गई. अमेरिकी एयरलाइंस ने दावा किया है कि स्टूडेंड ने शराब पी रखी थी. एयरलाइंस ने यह भी बताया कि उक्त पैसेंजर को प्रतिबंधित कर दिया गया है. अधिकारियों ने यह भी कहा कि यात्रा के दौरान वह यात्री किसी भी निर्देश का पालन नहीं कर रहा था.
सूचना के मुताबिक, वह बार-बार चालक दल के साथ बहस कर रहा था. अपनी जगह पर बैठने के लिए तैयार नहीं था और लगातार चालक दल और विमान की सुरक्षा को खतरे में डाल रहा था. साथी यात्रियों को अपनी हरकतों से परेशान करने के बाद आखिरकार 15G पर बैठे एक यात्री के ऊपर उसने पेशाब कर दिया.