रांची: ओलंपिक क्वालीफायर के पहले मैच में भारतीय महिला हॉकी टीम को निराशा हाथ लगी. उसे अमेरिका के हाथों हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम आज अपना दूसरा मैच न्यूजीलैंड से खेलेगी.
बता दें कि शनिवार का दिन भारतीय हॉकी प्रेंमियों के लिए अच्छा नहीं रहा. रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह स्टेडियम में एफ.आई.एच. ओलंपिक क्वालीफाइंग वीमेंस हॉकी मैच में भारत को अमेरिका से शिकस्त मिली. शनिवार को पहला मैच जर्मनी और चिली के बीच खेला गया, जिसमें जर्मनी ने चिली को 3-0 से हराया. दूसरा मैच जापान और चेक गणराज्य के बीच खेला गया. जिसमें जापान की टीम ने चेक गणराज्य को 2-0 से हराया. वहीं तीसरा मैच न्यूजीलैंड और इटली के बीच हुआ, जिसमें न्यूजीलैंड ने इटली को 3-0 से हराया.
तीनों मुकाबले के बाद चौथा मैच भारत और अमेरिका के बीच शुरू हुआ, जिसका इंतजार लोगों को सुबह से ही था. मैच शुरू होने से पहले ही स्टेडियम में खचाखच भीड़ थी. भारत और अमेरिका का मैच देखने राज्य के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन भी मैदान में पहुंचे और दोनों टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उत्साहवर्धन किया. भारत और अमेरिका के बीच हुए मैच में अमेरिका ने भारत को 1-0 से शिकस्त दी. अमेरिका की तरफ से तैमर एबिगेल ने दूसरे हाफ में गोल दागा. इसके बाद भी अमेरिका ने भारत के खिलाड़ियों पर पूरे मैच में दबाव बना कर रखा.
वहीं मैदान में खेल देखने पहुंचे झारखंड सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट का आयोजन होना, कहीं ना कहीं यह दर्शाता है कि राज्य सरकार अपने प्रदेश के युवाओं के लिए बेहतर कार्य कर रही है. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी के द्वारा आठवां समन भेजे जाने पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि 29 दिसंबर 2019 से ही सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन राज्य की जनता इनकी सच्चाई को जान चुकी है. इसीलिए आने वाले चुनाव में राज्य की जनता एक बार फिर बीजेपी को जवाब देगी.