न्यूयॉर्क:अमेरिका में 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकवादी हमले को आज तक कोई भूल नहीं पाया है. रविवार को इसकी 21वीं बरसी (21st anniversary of 9/11 Attacks) मनाई जा रही है और इस दौरान लोगों ने इस हमले में जान गंवाने वालों को याद करते हुए, उन्हें श्रद्धांजलि दी. हमले की बरसी के मौके पर विभिन्न स्थानों पर लोग जमा हुए और मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी. आपको बता दें कि आज से ठीक 21 साल पहले न्यूयॉर्क में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, पेंटागन और पेनसिल्वेनिया में अपहरण किए गए विमानों के जरिए सिलसिलेवार हमले किए गए थे, जिनमें लगभग 3,000 लोग मारे गए थे.
रविवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने पेंटागन में संबोधन दिया और आतंकी हमले में मारे गए लोगों को पुष्पांजलि अर्पित की, जबकि प्रथम महिला जिल बाइडन ने पेनसिल्वेनिया के शैंक्सविले में संबोधन दिया. दुनिया के कुख्यात आतंकवादी संगठन अलकायदा (Al Qaeda) ने 11 सितंबर 2001 (9/11 Attacks) के उस हमले की जिम्मेदारी ली थी. यह आंतकी हमला अमेरिका के इतिहास का सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जाता है. न्यूयॉर्क की शान मानी जाने वाली वर्ल्ड ट्रेड सेंटर इमारत इस आतंकी हमले में देखते-देखते ही तबाह हो गई थी.