दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एयरपोर्ट पर सिख कर्मचारी कृपाण के साथ कर पाएंगे ड्यूटी, सिरसा ने जताया पीएम मोदी का आभार

केंद्र सरकार के केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्रालय (MoCA) ने घरेलू एयरपोर्ट परिसर में सिख कर्मचारियों के कृपाण धारण करने पर लगाए प्रतिबंध को हटा लिया है. यह जानकारी बीजेपी नेता मनजिंदर सिरसा का ट्वीट के जरिये दी. उन्होंने बताया अब सिख कर्मचारी भारतीय हवाई अड्डों पर कृपाण ले जा सकते हैं. साथ ही तय लंबाई के कृपाण के साथ सिख यात्रा भी कर सकते हैं.

Sikh Staff now can wear kirpan at airports
Sikh Staff now can wear kirpan at airports

By

Published : Mar 14, 2022, 2:46 PM IST

Updated : Mar 14, 2022, 3:21 PM IST

नई दिल्ली: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर सिखों के कृपाण ले जाने पर लगाए गए प्रतिबंध में संशोधन किया है. यह जानकारी बीजेपी नेता मनजिंदर सिरसा ने ट्वीट से दी. उन्होंने संशोधित आदेश के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नए आदेश में उस प्रावधान को हटा दिया गया है, जिसमें किसी घरेलू एयरपोर्ट पर कृपाण लेकर ड्यूटी करने पर पाबंदी लगा दी गई थी.

सिख कर्मचारी भारत के घरेलू हवाई अड्डों पर कृपाण ले जा सकते हैं बशर्ते कृपाण की लंबाई 15.24 सेमी और कुल लंबाई 22.86 सेमी से अधिक न हो. नए आदेश के अनुसार अब एयरपोर्ट पर तैनात कर्मचारी कृपाण धारण कर ड्यूटी कर सकेंगे.

एएनआई के मुताबिक, साथ ही तय लंबाई के कृपाण के साथ सिख यात्रा भी कर सकते हैं. बीजेपी नेता मनिंदरजीत सिंह सिरसा ने इसके लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया है.

पढ़ें : कोविड टीकाकरण 12-14 साल के बच्चों के लिए 15 मार्च से शुरू होने की संभावना : सूत्र

Last Updated : Mar 14, 2022, 3:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details