नई दिल्ली: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर सिखों के कृपाण ले जाने पर लगाए गए प्रतिबंध में संशोधन किया है. यह जानकारी बीजेपी नेता मनजिंदर सिरसा ने ट्वीट से दी. उन्होंने संशोधित आदेश के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नए आदेश में उस प्रावधान को हटा दिया गया है, जिसमें किसी घरेलू एयरपोर्ट पर कृपाण लेकर ड्यूटी करने पर पाबंदी लगा दी गई थी.
सिख कर्मचारी भारत के घरेलू हवाई अड्डों पर कृपाण ले जा सकते हैं बशर्ते कृपाण की लंबाई 15.24 सेमी और कुल लंबाई 22.86 सेमी से अधिक न हो. नए आदेश के अनुसार अब एयरपोर्ट पर तैनात कर्मचारी कृपाण धारण कर ड्यूटी कर सकेंगे.