हैदराबाद :परमाणु खनिज खोज एवं अनुसंधान निदेशालय (एएमडी) अरुणाचल प्रदेश में यूरेनियम तलाश रहा है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. एएमडी परमाणु ऊर्जा विभाग (डीएई) से संबंधित एक इकाई है.
एएमडी के निदेशक डीके सिन्हा ने बताया, 'एएमडी अरुणाचल में यूरेनियम का पता लगाने के लिए व्यापक भूगोलीय जांच कर रहा है.'