कलबुर्गी : कर्नाटक (Karnataka) के कलबुर्गी (Kalaburagi) जिले से शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां पर एक सरकारी अस्पताल में कोविड-19 (Covid-19) के एक मरीज से कथित दुष्कर्म की कोशिश (attempt to rape) की घटना सामने आई है.
घटना के बाद अस्पताल में मरीजों की सुरक्षा पर सवालिया निशान लग गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी मंगलवार रात अस्पताल के हृदयरोग विभाग में घुस आया था, जहां 25 वर्षीय पीड़िता का इलाज चल रहा था. उसने वहां पीड़िता से दुष्कर्म की कोशिश की. मरीज के चिल्लाने के बाद वह वहां से फरार हो गया.