नई दिल्ली : कोरोना महामारी की इस आपदा में हजारों लोग एक-दूसरे की मदद के लिए सामने आ रहे हैं. कई ऐसे भी हैं, जो आपदा को अवसर के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं. दिल्ली में दवा, ऑक्सीजन सिलेंडर, प्लाज्मा सहित अन्य स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने को लेकर जमकर कालाबाजारी हो रही है. इसमें एम्बुलेंस वाले भी पीछे नहीं हैं. पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार के एक परिवार से कोरोना संक्रमित का शव श्मशान घाट पहुंचाने के लिए 10 किलोमीटर के लिए 25 हजार रुपये किराया मांगा गया.
कोरोना संक्रमितों के शव का फ्री में दाह संस्कार कर रहे शहीद भगत सिंह सेवा दल के संस्थापक जितेंद्र सिंह शंटी ने बताया कि सोमवार रात आनंद विहार इलाके में रहने वाले एक कोरोना संक्रमित मरीज की तबीयत बिगड़ गई. परिजन मरीज को लेकर एंबुलेंस से दिलशाद गार्डन स्थित राजीव गांधी अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने मरीज को मृत घोषित कर दिया.