दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Ambikapur Air Balloon Cylinder Burst: स्कूल में एयर बैलून सिलेंडर फटने से 33 बच्चे घायल, घटनास्थल सील, दोषियों पर होगी कार्रवाई

Ambikapur Air Balloon Cylinder Burst:अंबिकापुर के स्वामी विवेकानंद स्कूल में एयर बैलून सिलेंडर फटने के मामले में प्रशासन बड़ी कार्रवाई के मूड में है. डीएसपी के नेतृत्व में पूरे मामले की जांच की जा रही है. Accident in Ambikapur Vivekananda School

Ambikapur air balloon cylinder burst
अंबिकापुर विवेकानंद स्कूल में हादसा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 12, 2023, 3:27 PM IST

Updated : Oct 12, 2023, 9:34 PM IST

एयर बैलून सिलेंडर फटने की होगी जांच

अंबिकापुर:शहर के स्वामी विवेकानंद स्कूल में बड़ा हादसा हुआ है. स्कूल के अंदर एयर बैलून सिलेंडर फटने से 33 स्कूली बच्चे व 5 युवक घायल हो गए. गनीमत रही कि सभी बच्चों को सामान्य चोट आई और सभी सुरक्षित है. दो युवक, जो गैस सिलेंडर के पास थे उन्हें आंखों में ज्यादा चोट आई है. स्कूल में हुए इस हादसे को बड़ी लापरवाही मानते हुए कलेक्टर और एसपी ने जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है.

अंबिकापुर विवेकानंद स्कूल में हादसा

स्कूल में बड़ी लापरवाही:जिस समय ये हादसा हुआ, उस दौरान स्कूल में लंच ब्रेक था. लिहाजा सैकड़ों बच्चे स्कूल ग्राउंड में खेल रहे थे. इसी दौरान हिंदू एकता युवा मंच के लोग स्कूल परिसर के अंदर एयर बैलून में गैस भर रहे थे. तभी सिलेंडर फट गया और 33 बच्चे घायल हो गए. बलून में गैस भरने वाले लोग भी घायल हुए हैं.

स्कूल में गैस बैलून का क्या काम ?:नवरात्र के अवसर पर हिन्दू युवा मंच के द्वारा पूरे शहर की साज सज्जा की जाती है. इसी की तैयारी चल रही थी. एक विशालकाय गुब्बारे को उड़ाने के लिए उसमे हीलियम गैस भरी जा रही थी. सामान्यतः हर बाजार और मेले मे गुब्बारों मे सिलेंडर के माध्यम से यह गैस भरी जाती है, लेकिन इस मामले मे गलती यह हुई हुई कि गैस भरने का स्थान एक स्कूल चुना गया. जहां ये हादसा हुआ.

33 बच्चे घायल

33 बच्चों को आई चोट: गैस सिलेंडर में हुए ब्लास्ट के कारण कई बच्चों को सिलेंडर से निकले एल्युमिनियम के छर्रे से कई बच्चों को चोट आई जबकि गैस के कारण जलन, धमाके के कारण कान में झनझनाहट व सुनने में शिकायत की बात सामने आई. घायलों में से 28 बच्चों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल व 11 बच्चों को मासूम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद डीन डॉ. आर मूर्ति, सीएमएचओ डॉ. आरएन गुप्ता, अधीक्षक डॉ. आरसी आर्या, सिविल सर्जन व शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. जेके रेलवानी के नेतृत्व में नेत्र रोग विशेषज्ञों व अस्पताल प्रबंधन की टीम ने बच्चों का इलाजा करवाया. देर शाम तक सभी बच्चों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. कुछ बच्चों को दोबारा जांच की सलाह दी गई है और अस्पताल बुलाया गया है.

Bihar Train Accident : नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे में अब तक 5 की मौत.. बोले ट्रेन के गार्ड- '100 की रफ्तार में हुआ हादसा'
Road Accident In Korba: कोरबा में भयानक सड़क हादसा, ट्रक और बाइक की टक्कर में एक की मौत, दो घायल
Bhilai Accident News: भिलाई में मरोदा ओवर ब्रिज पर बड़ा हादसा, बुझ गए दो परिवारों के चिराग

जांच के बाद दोषियों पर होगी कार्रवाई: स्कूल में इस लापरवाही को जिले के कलेक्टर और एसपी समेत जिला शिक्षा अधिकारी ने भी संज्ञान लिया है. घटना स्थल को सील कर दिया गया है. जिला प्रशासन, पुलिस व शिक्षा विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है. कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए है कि समिति और स्कूल प्रबंधन दोनों की जांच कर कार्रवाई की जाए. पुलिस ने समिति के लोगों सहित स्कूल के प्रिंसिपल और गार्ड का बयान दर्ज किया.

स्कूल के अंदर गैस सिलेंडर कैसे आया, किन लोगों ने इसकी अनुमति दी थी, इस विषय पर जांच कर रहे हैं, स्कूल के प्राचार्य से बात हुई है, गेट पर खड़े गार्ड से भी बात की गई है, प्रिंसिपल को जानकारी नहीं थी. अब जांच के बाद ही पता लगेगा की ये कैसे हुआ - कुंदन कुमार, कलेक्टर

मामले की जांच डीएसपी अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में तीन टीआई कर रहे हैं. सबसे पहले हमने इलाज कराया है. आगे के चरण मे जांच शुरू कर दी गई है. जो भी दोषी होगा उस पर कारवाई की जाएगी- सुनील शर्मा, एसपी सरगुजा

गुब्बारा फुलाने के लिए गैस भरने के दौरान बलून फट जाने से बच्चों को चोटें लगी है. पहले केज्युल्टी में बच्चों को फर्स्ट ऐड दिया गया. कुछ बच्चों को आंखों में जलन हो रहा है. कुछ बच्चों को कान में तकलीफ हो रही है. 25 बच्चे लाए गए. सभी बच्चों की हालत स्थिर है - डॉ. आर मूर्ति, डीन मेडिकल कॉलेज

अचानक ऐसी घटना घटी. पास में एक निजी अस्पताल है. 12 में से 11 बच्चे पूरी तरह स्वस्थ है. एक बच्चे को चोट ज्यादा लगी है. उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज लाया गया. निगरानी में रखा गया है. जल्द सभी बच्चों को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा - डॉ. आर एन गुप्ता, CMHO

सिंहदेव ने हादसे पर जताया दुख: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने स्कूल में हुए हादसे पर दुख जताते हुए बच्चों के जल्द ठीक होने की कामना की है. सिंहदेव ने ट्वीट कर कहा कि घायल बच्चों का ठीक से इलाज करने के निर्देश दिए गए हैं. सभी बच्चों को डिस्चार्ज किया जा रहा है.

Last Updated : Oct 12, 2023, 9:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details