दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु में बरामद की गई 25 करोड़ की एम्बरग्रीस

तमिलनाडु पुलिस की विशेष शाखा ने तिरुचेंदूर के पास एक कार में तस्करी कर लाया गया एम्बरग्रीस (व्हेल की आंत से निकलने वाला एक ठोस मोमी पदार्थ) जब्त किया है (AmberGris worth 25 crore seized). बरामद एम्बरग्रीस की कीमत करीब 25 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इस संबंध में 6 लोगों से पूछताछ की जा रही है.

AmberGris worth 25 crore seized
तमिलनाडु में बरामद एम्बरग्रीस

By

Published : Dec 24, 2022, 6:47 PM IST

देखिए वीडियो

थूथुकुडी: पुलिस ने एक कार से करीब 25 करोड़ की एम्बरग्रीस बरामद की है (AmberGris worth 25 crore seized). तूतीकोरिन जिले के तिरुचेंदूर के पास एक कार में महंगे सामान की तस्करी किए जाने की गुप्त सूचना के आधार पर कुलसेकरापट्टनम पुलिस एबेनकुडी रोड पर गश्त कर रही थी. इस दौरान एक कार की तलाशी लेने पर तीन प्लास्टिक कवर में एम्बरग्रीस (व्हेल की आंत से निकलने वाला एक ठोस मोमी पदार्थ) बरामद किया गया है.

पुलिस ने एम्बरग्रीस को जब्त कर लिया. इस मामले में थंगापंडी, धर्मराज, किंग्सले, मोहन और राजन और कार में आए चालक करुप्पासामी सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

25 किलो वजनी इस एम्बरग्रीस की कीमत करीब 25 करोड़ रुपए बताई जा रही है. इसका इस्तेमाल परफ्यूम बनाने में किया जाता है. कुलसेकरनपटनम पुलिस ने इस एम्बरग्रीस को तिरुचेंदूर वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया.

गौरतलब है कि कुलसेकरनपटनम पुलिस ने पिछले महीने एबेंगुडी में एक कार में तस्करी कर लाए गए 11 किलो अंबर राइस को जब्त किया था और तीन लोगों को गिरफ्तार किया था.

पढ़ें- 3 करोड़ से अधिक की एम्बरग्रीस बेचते हुए धरे गए 6 लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details