दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एक रुपये लीटर पेट्रोल लेने के लिए उमड़ी भीड़, बुलानी पड़ी पुलिस - बाबासाहेब अंबेडकर स्टूडेंट यूनियन

पेट्रोल के बढ़ते दाम के बीच महाराष्ट्र के सोलापुर में एक रुपये लीटर पेट्रोल दिया गया, जिसे लेने के लिए लंबी कतार देखी गई (One Liter Petrol One Rupee). दरअसल बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती के अवसर पर ऐसा किया गया.

Solapur
एक रुपये लीटर पेट्रोल लेने के लिए उमड़ी भीड़

By

Published : Apr 14, 2022, 8:13 PM IST

सोलापुर : भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती के अवसर पर गुरुवार को सोलापुर में एक रुपये लीटर पेट्रोल दिया गया. जिसने भी सुना कि डफरिन चौक पर एक रुपये लीटर पेट्रोल मिल रहा है वह पंप पर जा पहुंचा. स्थिति ये हुई कि भीड़ को संभालने के लिए पेट्रोल पंप मालिक ने पुलिस सुरक्षा की गुहार लगाई. पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों के संबंध में केंद्र सरकार को संदेश देने के लिए बाबासाहेब अंबेडकर स्टूडेंट यूनियन ने इसका आयोजन किया था.

आयोजकों का कहना है कि मोदी सरकार को संदेश देने के लिए पेट्रोल 1 रुपये में उपलब्ध कराया गया है. उनका कहना है कि एक तरफ आम जनता को दिन-ब-दिन महंगाई का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. वहीं, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने लोगों की कमर तोड़कर रख दी है. ऐसे में केंद्र सरकार को संदेश देने के लिए ऐसा किया गया.

आयोजक राहुल सर्वगोड ने बताया कि उन्होंने पेट्रोल एक रुपये में उपलब्ध कराकर केंद्र सरकार को संदेश देने की कोशिश की है. 500 लोगों को पेट्रोल दिया गया. उन्होंने बताया कि यहां से करीब 500 लीटर पेट्रोल बांटा गया. उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए सुबह से ही पेट्रोल पंप पर भारी भीड़ उमड़ी.

पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का विरोध, हरदीप पुरी को दिखाए काले झंडे

ABOUT THE AUTHOR

...view details