दिल्ली

delhi

सोलन में पीएम मोदी की रैली, 3 देशों के राजदूत देखेंगे कैसी होती है चुनावी जनसभा

By

Published : Nov 5, 2022, 10:01 AM IST

Updated : Nov 5, 2022, 10:42 AM IST

पीएम मोदी आज हिमाचल दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी सुंदरनगर में रैली को संबोधित करने के बाद दोपहर 3 बजे बाद सोलन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. जानकारी के मुताबिक इस दौरान ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और नेपाल के राजदूत भी रैली को देखेंगे. (PM Modi Himachal visit today) (PM Modi rally in Solan)

पीएम मोदी की सोलन रैली
पीएम मोदी की सोलन रैली

सोलन:विधानसभा चुनाव 2022 के चलते पीएम मोदी आज हिमाचल दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी सुंदरनगर में रैली को संबोधित करने के बाद दोपहर 3 बजे बाद सोलन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. जानकारी के मुताबिक इस दौरान ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और नेपाल के राजदूत भी जनसभा को देखेंगे. (PM Modi Himachal visit today) (PM Modi rally in Solan)

निजी रेस्टोरेंट की लॉबी से देखेंगे जनसभा:जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी की सोलन में होने वाली चुनावी रैली में तीन देशों के राजदूत स्टेज या रैली स्थल पर नहीं बैठेंगे. निजी रेस्टोरेंट की लॉबी में बैठकर राजदूत चुनावी जनसभा को देखेंगे. भाजपा और प्रशासन ने इनके लिए रैली स्थल के सामने एक निजी रेस्टोरेंट में व्यवस्था की है. जहां से वे लोग चुनावी जनसभा को सुनेंगे और जानेंगे कि किस तरह हिमाचल में चुनावी माहौल होता है.

ड्रोन और पैराग्लाइडिंग गतिविधियों पर रोक:पीएम मोदी की रैली को लेकर जिला प्रशासन सोलन सुबह 11:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक माल रोड को बंद रखेगा. रैली में शिमला लोकसभा के 17 प्रत्याशी जनसभा को संबोधित करेंगे. भाजपा ने रैली के लिए एक लाख लोगों का टारगेट रखा है. वहीं, ड्रोन और पैराग्लाइडिंग गतिविधियों पर आज के लिए रोक लगाई गई है. (Ambassadors of three countries to attend PM Modi rally)

ये भी पढ़ें : हिमाचल में आज प्रचार से पहले राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास प्रमुख से मिलेंगे PM मोदी, जानिये इस मुलाकात के मायने

Last Updated : Nov 5, 2022, 10:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details