दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुकेश अंबानी ने गुरुवायूर मंदिर में की पूजा-अर्चना, दान किए ₹1.51 करोड़ - Mukesh ambani temple donation

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अपने छोटे बेटे की मंगेतर के साथ केरल के प्रसिद्ध गुरुवायूर मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना (Ambani visits Guruvayur temple) करने के लिए पहुंचे. इसके साथ ही उन्होंने मंदिर को 1.51 करोड़ रुपये का दान भी दिया है. इस बात की पुष्टि मंदिर के अधिकारियों ने की है.

Mukesh Ambani visit Guruvayur temple
अंबानी ने गुरुवायूर मंदिर में पूजा अर्चना की

By

Published : Sep 19, 2022, 7:58 AM IST

Updated : Sep 19, 2022, 11:44 AM IST

त्रिशूर (केरल): भारत के जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने केरल के प्रसिद्ध गुरुवायूर मंदिर (Guruvayoor Temple) में पूजा-अर्चना की और इसके ‘अन्नदानम’ कोष में 1.51 करोड़ रुपये दान किये. मंदिर प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मुकेश अंबानी मंदिर में दर्शन के लिए आए और साथ ही दान (Ambani visits Guruvayur temple) भी किया. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) मुकेश अंबानी के साथ उनके सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की मंगेतर भी थीं.

मंदिर के अधिकारियों ने यह भी बताया कि मंदिर ने अंबानी के सामने एक नया चिकित्सा केंद्र बनाने की योजना भी रखी, जिस पर लगभग 50 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इसके लिए उनकी मदद मांगी. अधिकारियों का कहना है कि मुकेश अंबानी ने इस योजना पर विचार करने की बात कही है. बता दें कि बीते माह ही रिलायंस समूह (Reliance Industries Limited) के प्रमुख मुकेश अंबानी ने घोषणा की थी कि उनकी बेटी ईशा को खुदरा कारोबार और छोटे बेटे अनंत को ऊर्जा कारोबार की कमान सौंपी गई है.

पढ़ें:अब अडाणी हैं दुनिया के तीसरे सबसे अमीर, जेफ बेजोस से मात्र इतने दूर

इस घोषणा के साथ उन्होंने देश की सबसे मूल्यवान कंपनियों में से एक के उत्तराधिकार की योजना स्पष्ट कर दी है. अंबानी अपने बड़े पुत्र आकाश को समूह की दूरसंचार इकाई रिलायंस जियो का प्रमुख पहले ही नामित कर चुके हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की 45वीं सालाना आमसभा (AGM) में अंबानी ने ईशा और अनंत को नई जिम्मेदारियां सौंपे जाने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि ईशा रिलायंस रिटेल के अगुवा के तौर पर काम करेंगी जबकि अनंत नवीन ऊर्जा कारोबार को संभालेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Sep 19, 2022, 11:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details