दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एंटीलिया मामला: एनआईए की कार्रवाई, दक्षिण मुंबई के एक होटल की ली तलाशी - उद्योगपति मुकेश अंबानी

उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास से बरामद एसयूवी और उद्योगपति मनसुख हिरेन की मौत के मामले में एनआईए ने दक्षिण मुम्बई के एक होटल और एक क्लब की तलाशी ली. इस दौरान मुख्य आरोपी सचिन वाजे की एक करीबी महिला सहयोगी को हिरासत में लिया गया.

एनआईए
एनआईए

By

Published : Apr 2, 2021, 6:31 AM IST

Updated : Apr 2, 2021, 8:28 AM IST

मुम्बई :राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास से बरामद एसयूवी और उद्योगपति मनसुख हिरेन की मौत के मामले में बृहस्पतिवार को दक्षिण मुम्बई के एक होटल और एक क्लब की तलाशी ली. इसके अलावा, एजेंसी ने ठाणे के एक फ्लैट में भी तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान मुख्य आरोपी सचिन वाजे की एक करीबी सहयोगी को हिरासत में ले लिया गया.

अधिकारियों ने बताया कि एनआईए का एक दल दोपहर करीब पौने एक बजे बाबुलनाथ मंदिर के पास ‘सोनी बिल्डिंग’ में बने एक होटल और क्लब में पहुंचा. अधिकारियों ने बताया कि होटल में मौजूद लोगों और कर्मचारियों को परिसर खाली करने को कहा गया.

वीडियो

अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान एनआईए के कर्मचारियों ने क्लब और होटल में कुछ लोगों से पूछताछ की. जांच दल करीब तीन घंटे बाद वहां से रवाना हुआ. गामदेवी थाने के कुछ अधिकारी भी वहां मौजूद थे, क्योंकि यह इलाका इसी थाने के तहत आता है.

पढ़ें -घटना के महज चार माह के अंदर दुष्कर्म के आरोपी को फांसी की सजा

सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी मामले में अपनी जांच के सिलसिले में मुम्बई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वाजे को हाल ही में बाबुलनाथ इलाके में लेकर आई थी. वहीं, एनआईए के दूसरे दल ने ठाणे जिले के मीरा रोड स्थित एक फ्लैट की भी तलाशी ली.

सूत्रों ने बताया कि इस फ्लैट में एक महिला रहती थी और यह करीब दो सप्ताह से बंद था. उन्होंने बताया कि उस महिला को शाम में हवाई अड्डा पर हिरासत में ले लिया गया. महिला कथित तौर पर वाजे की करीबी सहयोगी है.

अंबानी के घर के पास एक एसयूवी से जिलेटिन की छड़ें बरामद होने के बाद से वाजे एनआईए की जांच के घेरे में आए थे. वाजे को 13 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. एनआईए द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद वाजे को निलंबित कर दिया गया था.

पढ़ें -झारखंड : अवैध विस्फोटक की बिक्री जारी, खदान माफिया से नक्सलियों तक जुड़े तार

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बुधवार को दावा किया था कि उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के निकट एक वाहन में मिली जिलेटिन की छड़ों की खरीद मुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वाजे ने की थी. एनआईए ने रविवार को एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, दो हार्ड डिस्क, दो वाहन नंबर प्लेट, दो डीवीआर और दो सीपीयू को गोताखोरों की मदद से मीठी नदी से बरामद किया था.

एनआईए 25 फरवरी को अंबानी के घर के बाहर जिलेटिन छड़ों के साथ एसयूवी खड़ी करने और कारोबारी मनसुख हिरेन की मौत के मामले में वाजे की कथित भूमिका की जांच कर रही है. हिरेन का शव पांच मार्च को ठाणे के एक नाले में मिला था.

Last Updated : Apr 2, 2021, 8:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details