श्रीनगर :पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रपति पद के लिए संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) शनिवार को जम्मू कश्मीर में थे. यशवंत सिन्हा ने कहा कि निर्वाचित होने पर मेरी प्राथमिकताओं में से एक सरकार से कश्मीर के मुद्दे को हल करने, शांति, न्याय, लोकतंत्र, सामान्य स्थिति बहाल करने,जम्मू-कश्मीर के प्रति शत्रुतापूर्ण विकास को समाप्त करने के आवश्यक कदम उठाने का आग्रह करना होगा.
सिन्हा ने अमरनाथ यात्रा के दौरान बादल फटने की घटना में जान गंवाने वालों के प्रति दुख जताया. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि जो लोग लापता हैं सरकार जल्द से जल्द उनको बचाने का काम करेगी. वहीं, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने कहा कि अमरनाथ यात्रा में जो घटना घटी है वह दुखद है. उन्होंने कहा कि आज तक उस जगह पर कैंप नहीं लगाए गए थे, ऐसा पहली बार हुआ है. पंजतरणी में कोई भी कुछ नहीं लगा सकता, ऐसा हमेशा से चलता आ रहा है. मेरे हिसाब से इसकी जांच होनी चाहिए. इंसान की भी गलती हो सकती है. हम पीड़ित परिवारजनों के साथ हैं.