दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमरनाथ हादसा : यशवंत सिन्हा ने दुख जताया, फारूक ने की जांच की मांग - फारूक अब्दुल्ला यशवंत सिन्हा बैठक

पवित्र अमरनाथ गुफा क्षेत्र में बादल फटने से 16 लोगों की मौत हो गई. घटना पर राष्ट्रपति पद के लिए संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने दुख जताया है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने पूरे मामले की जांच की मांग की है (Farooq seeks probe).

Farooq Abdullah
यशवंत सिन्हा और फारूक ने दुख जताया

By

Published : Jul 9, 2022, 3:19 PM IST

Updated : Jul 9, 2022, 4:10 PM IST

श्रीनगर :पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रपति पद के लिए संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) शनिवार को जम्मू कश्मीर में थे. यशवंत सिन्हा ने कहा कि निर्वाचित होने पर मेरी प्राथमिकताओं में से एक सरकार से कश्मीर के मुद्दे को हल करने, शांति, न्याय, लोकतंत्र, सामान्य स्थिति बहाल करने,जम्मू-कश्मीर के प्रति शत्रुतापूर्ण विकास को समाप्त करने के आवश्यक कदम उठाने का आग्रह करना होगा.

देखिए वीडियो

सिन्हा ने अमरनाथ यात्रा के दौरान बादल फटने की घटना में जान गंवाने वालों के प्रति दुख जताया. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि जो लोग लापता हैं सरकार जल्द से जल्द उनको बचाने का काम करेगी. वहीं, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने कहा कि अमरनाथ यात्रा में जो घटना घटी है वह दुखद है. उन्होंने कहा कि आज तक उस जगह पर कैंप नहीं लगाए गए थे, ऐसा पहली बार हुआ है. पंजतरणी में कोई भी कुछ नहीं लगा सकता, ऐसा हमेशा से चलता आ रहा है. मेरे हिसाब से इसकी जांच होनी चाहिए. इंसान की भी गलती हो सकती है. हम पीड़ित परिवारजनों के साथ हैं.

उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करेंगे कि सरकार इस पर जांच बैठाए कि यह कैसे और क्यों हुआ और साफ चीजें लोगों के सामने लाए. सरकार पीड़ित परिवारजनों को अच्छा मुआवाज़ा भी दे.

पढ़ें-अमरनाथ हादसा : रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 6 लोगों को एयरलिफ्ट किया गया, अब तक 16 की मौत

Last Updated : Jul 9, 2022, 4:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details