दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Amarnath Yatra suspended:अमरनाथ यात्रा 23 अगस्त तक अस्थायी रूप से निलंबित रहेगी - जम्मू कश्मीर में अमरनाथ तीर्थ यात्रा रोकी गई

जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ तीर्थ यात्रा अस्थायी रूप से 23 अगस्त तक के लिए निलंबित कर दी गई है. आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार सड़क की मरम्मत के चलते इसे रोकी गई.

Amarnath Yatra to be temporarily suspended from Aug 23
अमरनाथ यात्रा 23 अगस्त से अस्थायी रूप से निलंबित रहेगी

By

Published : Aug 20, 2023, 2:22 PM IST

जम्मू: दक्षिण कश्मीर हिमालय क्षेत्र में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर की वार्षिक तीर्थयात्रा श्रद्धालुओं की कम संख्या और रास्ते की मरम्मत के कार्यों को देखते हुए 23 अगस्त से अस्थायी रूप से निलंबित रहेगी. इस संबंध में एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि भगवान शिव के पवित्र दंड ‘छड़ी मुबारक’ को पारंपरिक पहलगाम मार्ग से ले जाया जाएगा और इसके साथ ही 31 अगस्त को यह तीर्थयात्रा संपन्न हो जाएगी.

गत एक जुलाई को शुरू हुई अमरनाथ यात्रा में अब तक 4.4 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने अनंतनाग जिले में 48 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम मार्ग और गांदरबल जिले में 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग के जरिए बाबा बर्फानी के दर्शन किए हैं. प्रवक्ता ने श्राइन बोर्ड प्राधिकारियों के हवाले से कहा, ‘तीर्थयात्रियों की संख्या में भारी गिरावट आने और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा संवदेनशील मार्गों पर किए जा रहे मरम्मत एवं देखरेख के काम को देखते हुए श्रद्धालुओं को पवित्र गुफा तक जाने वाले दोनों मार्गों पर आवाजाही न करने की सलाह दी गई है.'

ये भी पढ़ें- Watch Video : कश्मीर में तीन दिन बाद अमरनाथ यात्रा फिर शुरू

उन्होंने कहा कि अत: यात्रा 23 अगस्त से दोनों मार्गों से अस्थायी रूप से निलंबित रहेगी. छड़ी मुबारक को पारंपरिक पहलगाम मार्ग से ले जाया जाएगा जिसके साथ ही 31 अगस्त को यात्रा संपन्न हो जाएगी. मंदिर में प्राकृतिक रूप से निर्मित हिम शिवलिंग के पिघलने के कारण 23 जुलाई से ही श्रद्धालुओं की संख्या में गिरावट आने लगी थी. इस बीच, रविवार को यहां भगवती नगर आधार शिविर से 11 वाहनों में 362 श्रद्धालुओं का नया जत्था रवाना हुआ. सभी श्रद्धालु यात्रा के लिए बालटाल आधार शिविर की ओर जा रहे हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details