पहलगाम : जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के तीर्थयात्रियों का पहला जत्था बुधवार को रवाना हुआ. उपराज्यपाल (एलजी) मनोज सिन्हा ने जम्मू आधार शिविर से तीर्थयात्रियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उत्तर कश्मीर बालटाल आधार शिविर के लिए रवाना हुए 717 तीर्थयात्रियों समेत जत्थे को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सुबह करीब साढ़े पांच बजे भगवती नगर आधार शिविर से रवाना किया. कोरोना के खतरे को देखते हुए जम्मू कश्मीर प्रशासन ने श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड से बातचीत करने के बाद 2020 और 2021 की यात्रा स्थगित कर दी थी. अमरनाथ के रास्ते में श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो प्रशासन की तरफ से इसे सुनिश्चित किया गया है.
अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू हो रही है और यह 11 अगस्त को रक्षा बंधन त्योहार के अवसर पर श्रावण पूर्णिमा पर समाप्त होगी. अमरनाथ यात्रा के लिए दो रास्तों पहलगाम और बालटाल रास्तों का इस्तेमाल होता है. इस साल करीब 800,000 श्रद्धालु अमरनाथ गुफा में शिवलिंग के दर्शन करेंगे, जिसके लिए कड़ी सुरक्षा समेत तमाम इंतजाम किए गए हैं. पहलगाम के नुनवान बेस कैंप में ईटीवी भारत के संवाददाता से बात करते हुए, तीर्थयात्रियों ने कहा कि वे पिछले दो वर्षों से बेसब्री से इस यात्रा के दोबारा शुरू होने का इंतजार कर रहे थे.