श्रीनगर:विशेष पूजा अर्चना के लिये पवित्र ‘छड़ी मुबारक’ 13 जुलाई को अमरनाथ यात्रा के पारंपरिक आधार शिविर पहलगाम ले जाया जाएगा. छड़ी मुबारक के संरक्षक ने इसकी जानकारी दी. संरक्षक महंत दीपेंद्र गिरि ने बयान जारी कर कहा कि सदियों पुरानी परंपरा के अनुसार छड़ी-मुबारक स्वामी अमरनाथ जी वार्षिक तीर्थयात्रा के पारंपरिक शुभारंभ के साथ पहलगाम में 13 जुलाई को 'भूमि-पूजन', 'नवग्रह पूजन' और 'ध्वजारोहण' जैसे अनुष्ठानों का आयोजन 'आषाढ़-पूर्णिमा' (व्यास-पूर्णिमा) के शुभ अवसर पर किया जाएगा.
सभी अनुष्ठान पूरे होने के बाद छड़ी मुबारक उसी दिन यहां दशनामी अखाड़े में लौट आएगी. उन्होंने कहा कि श्री अमरेश्वर मंदिर दशनामी अखाड़े में 31 जुलाई को छड़ी-मुबारक की पूजा करने से पहले उसे 28 जुलाई को यहां के ऐतिहासिक शंकराचार्य मंदिर और 29 जुलाई को शारिका भवानी मंदिर में ले जाया जाएगा. महंत गिरि दो अगस्त को 'नाग-पंचमी' के शुभ अवसर पर यहां दशनामी अखाड़े में छड़ी-पूजन करने के बाद 12 अगस्त को 'श्रावण-पूर्णिमा' पर पवित्र गदा को पवित्र अमरनाथ गुफा में ले जाएंगे.