दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमरनाथ यात्रा: जम्मू से 7,000 से अधिक श्रद्धालुओं का जत्था रवाना - जम्मू कश्मीर

अमरनाथ मंदिर के दर्शन के लिए सात हजार यात्रियों का नया जत्था जम्मू से दो आधार शिविरों की तरफ रवाना हुआ है. सुबह करीब चार बजे 146 वाहनों के काफिले में 4,024 तीर्थयात्री पहलगाम के लिए रवाना हुए, जबकि 126 वाहनों में 3,368 तीर्थयात्री बालटाल की तरफ बढ़े. अभी तक 1.90 लाख श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा कर चुके हैं.

Jammu and Kashmir
अमरनाथ यात्रा 2023

By

Published : Jul 15, 2023, 11:10 AM IST

जम्मू:दक्षिण कश्मीर के हिमालयी क्षेत्र में स्थित अमरनाथ मंदिर के दर्शन के लिए शनिवार सुबह 7,000 तीर्थयात्रियों का नया जत्था जम्मू से दो आधार शिविरों की तरफ रवाना हुआ. अधिकारियों के मुताबिक, कड़ी सुरक्षा के बीच 272 वाहनों के काफिले में शामिल 7,392 श्रद्धालुओं का 13वां जत्था भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ.

उन्होंने बताया कि सुबह करीब चार बजे 146 वाहनों के काफिले में 4,024 तीर्थयात्री पहलगाम के लिए रवाना हुए, जबकि 126 वाहनों में 3,368 तीर्थयात्री बालटाल की तरफ बढ़े. इसके साथ ही 30 जून से अब तक कुल 80,181 तीर्थयात्री जम्मू आधार शिविर से घाटी के लिए रवाना हो चुके हैं. देशभर से तीर्थयात्री प्राकृतिक रूप से निर्मित हिम शिवलिंग के दर्शन के लिए अमरनाथ यात्रा करते हैं.

शुक्रवार को सबसे अधिक 24,445 श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए. अभी तक 1.90 लाख श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा कर चुके हैं. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार शाम तक यह संख्या दो लाख के पार जाने की संभावना है.

आपको बता दें कि हिमालयी क्षेत्र में स्थित 3,888 मीटर ऊंचे गुफा मंदिर की 62 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा एक जुलाई को शुरू हुई और यह 31 अगस्त तक चलेगी. इस यात्रा के लिए दो मार्ग हैं. पहला, अनंतनाग जिले का 48 किलोमीटर लंबा पारंपरिक नुनवान-पहलगाम मार्ग, जबकि दूसरा गांदरबल जिले का बालटाल मार्ग, जो छोटा लेकिन बेहद दुर्गम है.

ये भी पढ़ें-

Watch Video : जल्दी नंबर न आने से परेशान हैं अमरनाथ तीर्थयात्री, बताया अपना दर्द

Watch Video : कश्मीर में तीन दिन बाद अमरनाथ यात्रा फिर शुरू

Amarnath Yatra 2023: खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा लगातार तीसरे दिन निलंबित

तीन दिन स्थगित रही अमरनाथ यात्रा:खराब मौसम के कारण तीन दिन तक स्थगित रहने के बाद अमरनाथ यात्रा रविवार को फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी गई थी. अमरनाथ गुफा के आसपास आसमान साफ दिखने के बाद अधिकारियों ने गुफा मंदिर के द्वार खोल दिए और वहां फंसे श्रद्धालुओं को दक्षिण कश्मीर के हिमालय में प्राकृतिक रूप से निर्मित बर्फ के शिवलिंग के दर्शन की अनुमति दे दी थी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details