श्रीनगर :खराब मौसम की वजह से अमरनाथ यात्रा को बालटाल (Baltal) और पहलगाम (Pahalgam) दोनों जगहों से फिलहाल रोक दिया गया है. हालांकि यात्रा में शामिल हुए श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई है. वहीं प्रशासन के मुताबिक अगली सूचना तक यात्रा रुकी रहेगी.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा क्षेत्र में बादल फटने की घटना में कम से कम से 17 लोगों की मौत होने के बाद यात्रा स्थगित कर दी गई थी. बादल फटने के बाद पहाड़ी से नीचे आई मिट्टी और मलबे की चपेट में कई तंबू और सामुदायिक रसोई आ गई थी. इसके दो दिन बाद अमरनाथ यात्रा शुरू हुई थी. इस साल अमरनाथ यात्रा 43 दिनों तक चलेगी, जिसकी शुरुआत 30 जून को दो मार्गों से हुई थी.