दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

खराब मौसम की वजह से पहलगाम और बालटाल से अमरनाथ यात्रा पर लगी रोक - पहलगाम

मौसम के खराब हो जाने से अमरनाथ यात्रा को रोक दिया गया है. इससे पहले अमरनाथ गुफा के पास बादल फट जाने के बाद से यात्रा को स्थगित कर दिया गया था.

Amarnath Yatra
अमरनाथ यात्रा

By

Published : Jul 14, 2022, 11:49 AM IST

Updated : Jul 14, 2022, 4:25 PM IST

श्रीनगर :खराब मौसम की वजह से अमरनाथ यात्रा को बालटाल (Baltal) और पहलगाम (Pahalgam) दोनों जगहों से फिलहाल रोक दिया गया है. हालांकि यात्रा में शामिल हुए श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई है. वहीं प्रशासन के मुताबिक अगली सूचना तक यात्रा रुकी रहेगी.

देखें वीडियो

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा क्षेत्र में बादल फटने की घटना में कम से कम से 17 लोगों की मौत होने के बाद यात्रा स्थगित कर दी गई थी. बादल फटने के बाद पहाड़ी से नीचे आई मिट्टी और मलबे की चपेट में कई तंबू और सामुदायिक रसोई आ गई थी. इसके दो दिन बाद अमरनाथ यात्रा शुरू हुई थी. इस साल अमरनाथ यात्रा 43 दिनों तक चलेगी, जिसकी शुरुआत 30 जून को दो मार्गों से हुई थी.

इनमें से एक मार्ग 48 किलोमीटर लंबा है, जो दक्षिण कश्मीर के पहलगाम स्थित नूनवन से होकर गुजरता है. वहीं, दूसरा मार्ग अपेक्षाकृत छोटा और 14 किलोमीटर का है, जो खड़ी चढ़ाई वाला है और मध्य कश्मीर के गांदेरबल जिले के बलटाल से होकर गुजरता है. अमरनाथ यात्रा 11 अगस्त तक चलेगी.

ये भी पढ़ें - अमरनाथ बादल फटा : बाबा बर्फानी के दर्शन किये बिना ही लौटे कई तीर्थयात्री

Last Updated : Jul 14, 2022, 4:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details