नई दिल्ली : अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) इस साल आयोजित नहीं की जाएगी. जानकारी के मुताबिक कोरोना महामारी के कारण वार्षिक अमरनाथ यात्रा को रद्द करने का फैसला लिया गया है. कश्मीर में इस बार वार्षिक अमरनाथ (Amarnath) तीर्थयात्रा 28 जून को शुरू होने वाली थी.
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के कार्यालय से किए गए ट्वीट में लिखा गया, 'कोरोना महामारी के कारण अमरनाथ यात्रा रद्द कर दी गई है. फैसला श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के सदस्यों के साथ मंथन के बाद लिया गया है.'
लोगों की जान बचाना प्राथमिकता
उपराज्यपाल कार्यालय की ओर से किए गए ट्वीट में लिखा गया कि अमरनाथ यात्रा सांकेतिक रूप से होगी. हालांकि, पवित्र अमरनाथ गुफा में पारंपरिक और धार्मिक क्रियाएं और रस्म पहले की तरह ही जारी रहेंगे. उपराज्यपाल कार्यालय के एक अन्य ट्वीट में लिखा गया है कि लोगों की जान बचाना महत्वपूर्ण है, ऐसे में यह सलाह दी जाती है कि जनहित में इस साल की अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) आयोजित नहीं की जाएगी.
गौरतलब है कि भारत में तेजी से फैल रहे कोविड -19 संक्रमण को देखते हुए श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (Shri Amarnath Ji Shrine Board-SASB) ने गत अप्रैल माह में यात्रा के लिए पंजीकरण को अस्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला किया था.
बाबा बर्फानी के ऑनलाइन दर्शन
बता दें कि अमरनाथ गुफा मंदिर में इस साल की यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 15 अप्रैल से शुरू किया गया था. कोरोना के कारण रद्द की गई अमरनाथ यात्रा (Amarnath Pilgrimage) के बावजूद श्रद्धालु बाबा बर्फानी के ऑनलाइन दर्शन (Baba Barfani Online Darshan) कर सकेंगे.