श्रीनगर :पवित्र अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने के बाद भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने मंदिर और अमरनाथ गुफा के साथ-साथ पंजतरणी से 123 लोगों को निकाला, जबकि 29 टन राहत और बचाव सामग्री पहुंचाई. ये जानकारी आईएएफ के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को यहां दी. शुक्रवार को हुए हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई लोग घायल हो गए थे.
मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए, एयर कमोडोर पंकज मित्तल ने कहा कि IAF ने निकासी प्रक्रिया के दौरान Mi-17 V5 और चीतल हेलीकॉप्टरों (Cheetal helicopters) को सेवा में लगाया था. भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टरों ने श्रीनगर से राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के 20 कर्मियों को एयरलिफ्ट किया. इनके साथ छह कुत्ते भी थे. ये मलबे में दबे लापता लोगों का पता लगाने के लिए उस सर्च ऑपरेशन का हिस्सा थे.
अधिकारी ने कहा कि चीतल हेलीकॉप्टरों ने 45 उड़ानें भरीं. जिसमें पांच में एनडीआरएफ और सेना के जवान थे. 3.5 टन राहत सामग्री पहुंचाई गई. पवित्र गुफा के पास से 48 लोगों को निकाला गया. उन्होंने यह भी कहा कि एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टरों ने 20 उड़ानें भरीं. इनसे 9.5 टन राहत समग्री पहुंचाई गई. 64 फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. अधिकारी ने कहा कि हेलिकॉप्टरों से सात पार्थिव शरीर लाए गए. उन्होंने कहा कि गुफा के पास से राहत बचाव अभियान पूरा कर लिया गया है. उन्होंने कहा, 'हालांकि खराब मौसम के बावजूद हमने हार नहीं मानी और अपना अभियान सफलतापूर्वक पूरा किया.'
'त्वरित प्रतिक्रिया से मौतें सीमित रहीं': उन्होंने कहा कि पवित्र अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने के बाद बचाव एवं राहत कार्य में सबसे पहले जुटे लोगों की कोशिश से ही यह सुनिश्चित हुआ कि इस घटना में मृतकों की संख्या 'सीमित' रही. एअर कोमोडोर पंकज मित्तल ने कहा, 'लोगों द्वारा पहले दिन किए गए प्रयासों का ही नतीजा रहा कि मृत्यु एवं हताहत होने की संख्या वाकई सीमित रही.' बचाव एवं राहत अभियान के स्तर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'हम (पहले ही) बड़ा अभियान देख चुके हैं, उसकी तुलना में अब अभियान छोटे पैमाने पर है.'