चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ( Punjab Chief Minister Amarinder Singh) ने शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के नेताओं के कृषि विधेयकों की तारीफ करने वाला एक वीडियो पोस्ट करते हुए विपक्षी दल पर निशाना साधा. इस पर शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने कृषि कर्ज माफ करने के मुख्यमंत्री के चुनाव से पूर्व किए वादे को लेकर उन पर पलटवार किया.
सिंह ने ट्वीटर पर शिअद प्रमुख सुखबीर बादल (Shiromani Akali Dal chief Sukhbir Badal) , पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल (former chief minister Parkash Singh Badal) और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ( former Union minister Harsimrat Kaur Badal) का एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह कृषि अध्यादेशों की तारीफ कर रहे हैं जिन्हें बाद में कानूनों में बदल दिया गया. ऐसा लगता है कि सिंह ने केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के प्रदर्शन के बीच उन्हें परेशानी में डालने के लिए यह वीडियो पोस्ट किया है.
इस पुरानी वीडियो में सुखबीर बादल को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि कृषि अध्यादेश से फसलों की बिक्री होगी और इसका मकसद फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने से रोकना नहीं है. वीडियो में प्रकाश सिंह बादल और हरसिमरत कौर बादल को किसानों से यह कहते हुए देखा जा सकता है कि वे इन अध्यादेशों पर कांग्रेस समेत अन्य दलों के दुष्प्रचार से भ्रमित न हो.