दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कैप्टन अमरिंदर ने छोड़ी कांग्रेस की सदस्यता, नई पार्टी का किया एलान - amarinder singh new party

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही उन्होंने नई पार्टी का एलान भी कर दिया है. अमरिंदर ने पार्टी का नाम 'पंजाब लोक कांग्रेस' रखा है.

कैप्टन अमरिंदर सिंह
कैप्टन अमरिंदर सिंह

By

Published : Nov 2, 2021, 5:12 PM IST

Updated : Nov 2, 2021, 10:50 PM IST

चंडीगढ़ :पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया और अपनी पार्टी 'पंजाब लोक कांग्रेस' के गठन की घोषणा की.

पंजाब में कुछ महीने बाद ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. सिंह ने कहा कि निर्वाचन आयोग को नए दल के नाम पर कोई आपत्ति नहीं है और बाद में औपचारिक रूप से इसका गठन किया जाएगा.

कांग्रेस से इस्तीफा देने से कुछ दिन पहले ही सिंह ने उन अटकलों को खारिज किया था, जिसमें कहा जा रहा था कि उन्हें मनाने के लिए कांग्रेस के साथ पिछले दरवाजे से उनकी बातचीत चल रही है.

अमरिंदर सिंह ने सात पन्ने के त्यागपत्र में गांधी परिवार की आलोचना की और कहा कि उन्हें राज्य की सरकार से हटाने के लिए साजिश रची गई.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में सिंह ने मुख्यमंत्री रहते हुए अपनी उपलब्धियां गिनाई हैं. उन्होंने कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और पार्टी के वरिष्ठ नेता हरीश रावत पर भी निशाना साधा.

सिंह ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिद्धू के साथ कटु सत्ता संघर्ष के बीच 18 सितंबर को पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

सोनिया गांधी को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन के 52 वर्षों तक उन्हें गहराई से व्यक्तिगत तौर पर जानने के बावजूद वह (सोनिया) उन्हें या उनके चरित्र को कभी समझ नहीं सकीं.

सिंह ने लिखा, 'आपने सोचा कि इतने सालों के बाद मुझे हाशिये पर डाल देंगी. मैं न तो थका हूं और न ही सेवानिवृत्त हुआ हूं. मुझे लगता है कि मैं अपने पंजाब को अभी और बहुत कुछ दे सकता हूं. मैं सैनिक हूं और कभी भुलाया नहीं जा सकता.'

सिद्धू को कांग्रेस की पंजाब इकाई का अध्यक्ष बनाये जाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, 'पंजाब के सभी सांसदों और मेरी आपत्ति के बावजूद आपने पाकिस्तानी 'डीप स्टेट' (सैन्य महकमे) के मददगार नवजोत सिंह सिद्धू को नियुक्त किया, जिसने सार्वजनिक रूप से पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल बाजवा और प्रधानमंत्री इमरान खान को गले लगाया था.'

यह भी पढ़ें- कैप्टन ने कांग्रेस के साथ बातचीत की खबरों को किया खारिज, कहा- मेलजोल का समय खत्म

सिंह ने कहा, 'खान और बाजवा वह लोग हैं, जिन्होंने भारतीयों की हत्या करने के लिए सीमापार आतंकवादी भेजे.'

उन्होंने कहा, 'सिद्धू की इतनी ही उपलब्धि थी कि वह मुझे और मेरी सरकार को नियमित रूप से अपशब्द कहते थे. मैं उनके पिता की उम्र का हूं, लेकिन फिर भी निजी और सार्वजनिक रूप से मेरे विरुद्ध भद्दी भाषा का प्रयोग करते रहे.'

अमरिंदर सिंह ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा पर सिद्धू को 'संरक्षण' देने का आरोप लगाया.

(एजेंसी इनपुट)

Last Updated : Nov 2, 2021, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details