दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार हो सकते हैं अमरिंदर सिंह

भारत के अगले उपराष्ट्रपति बनने की दौड़ में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का नाम सामने आया है. सूत्रों के मुताबिक, एनडीए उन्हें अपने उम्मीदवार के रूप में नामित कर सकती है.

Amarinder Singh
अमरिंदर सिंह

By

Published : Jul 2, 2022, 10:41 PM IST

नई दिल्ली : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह भारत के अगले उपराष्ट्रपति बनने की दौड़ में हैं. सूत्रों के मुताबिक एनडीए द्वारा पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने उम्मीदवार के रूप में नामित करने की संभावना है. भाजपा के एक अंदरूनी सूत्र ने बताया कि कई नामों की चर्चा चल रही है, जिनमें प्रमुख- अमरिंदर सिंह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी हैं. उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को भाजपा का शीर्ष नेतृत्व और संसदीय बोर्ड द्वारा अंतिम रूप दिया जाएगा.

अमरिंदर सिंह पीठ की सर्जरी के लिए फिलहाल लंदन में हैं. हालांकि, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री के एक करीबी ने कहा कि उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार के रूप में सिंह के नाम का प्रस्ताव अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है. वहीं भाजपा हलकों में यह भी चर्चा है कि मौजूदा उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू को दूसरा कार्यकाल दिया जा सकता है, लेकिन अभी तक इस पर कोई आधिकारिक विचार-विमर्श नहीं हुआ है. गौरतलब है कि पिछले साल पंजाब के मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद सिंह ने कांग्रेस छोड़ दी और पंजाब लोक कांग्रेस का गठन किया. उन्होंने हाल ही में पंजाब विधानसभा चुनाव भाजपा के साथ गठबंधन में लड़ा था.

यह भी पढ़ें-देश को खामोश राष्ट्रपति की जरुरत नहीं : यशवंत सिन्हा

भाजपा नीत एनडीए का उम्मीदवार अगला उपराष्ट्रपति बनने के लिए पूरी तरह तैयार है, क्योंकि मतदाता संसद सदस्य हैं और भाजपा को लोकसभा में भारी जनादेश मिला है, जबकि राज्यसभा में यह 90 से अधिक सीटों वाली अकेली सबसे बड़ी पार्टी है. 2017 के पिछले चुनाव में विपक्ष ने गोपालकृष्ण गांधी को मैदान में उतारा था, लेकिन वह नायडू से हार गए थे. नायडू को 516 वोट मिले, जबकि गांधी को केवल 244 वोट मिले. बता दें कि उपराष्ट्रपति का चुनाव 6 अगस्त को होना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details