दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हावड़ा जाने वाली अमरावती एक्सप्रेस पटरी से उतरी, कोई हताहत नहीं - vasco de gama howrah amrawati express

वास्को-डी-गामा हावड़ा अमरावती एक्सप्रेस में मंगलवार को बड़ा रेल हादसा होते होते बच गया. ट्रेन के पहिये पटरी से उतर गए. गनीमत ये रही कि किसी को भी चोट नहीं पहुंची. इससे पहले पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में 13 जनवरी को पटना से गुवाहाटी जा रही बीकानेर एक्सप्रेस की 12 बोगियों के दोमोहानी के निकट पटरी से उतरने से बड़ी रेल दुर्घटना हो गई थी. इसमें 9 लोगों की मौत और करीब 45 लोग घायल हो गए थे.

train accident
ट्रेन दुर्घटना

By

Published : Jan 18, 2022, 7:26 PM IST

बेलगावी : कोलकाता के बाद एक बार फिर वास्को-डी-गामा हावड़ा अमरावती एक्सप्रेस में मंगलवार को बड़ा रेल हादसा होते होते बच गया. ट्रेन के पहिये पटरी से उतर गए. दरअसल वास्को-डी-गामा हावड़ा अमरावती एक्सप्रेस मंगलवार सुबह 8:56 बजे दूधसागर और कारंजोल (गोवा में) के बीच पटरी से उतर गई. ट्रेन के प्रमुख लोको के अगले पहिए पटरी से उतर गए, जिस कारण ये रेल हादसा हुआ. हालांकि ट्रेन में सवार सभी यात्री और कर्मचारी सुरक्षित हैं. किसी के हताहत या किसी यात्री व कर्मचारी को चोट लगने की सूचना नहीं मिली है.

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण फिलहाल पूरे ट्रैक को बंद कर दिया गया है. एक एआरटी ट्रेन (एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन) को दूधसागर की ओर भेजा गया है. विभाग के वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. इससे पहले पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में 13 जनवरी को पटना से गुवाहाटी जा रही बीकानेर एक्सप्रेस की 12 बोगियों के दोमोहानी के निकट पटरी से उतरने से बड़ी रेल दुर्घटना हो गई थी. इसमें 9 लोगों की मौत और करीब 45 लोग घायल हो गए थे. इसके बाद रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने घटनास्थल पहुंच कर जायजा लिया और भारतीय रेलवे ने मृतकों को 5 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपए और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को 25 हजार रुपए की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया था.

इस हादसे के बाद पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे सीपीआरओ के अनुसार जलपाईगुड़ी जिले में हुई दुर्घटना के बाद उस रेल लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही को कई दिनों के लिए बंद कर दी गई थी. राहत अभियान पूरा होने के तीन दिन बाद बहाली का काम शुरू कर दिया गया जिसकी वजह से कई ट्रेनों का रूट को बदला गया, कई ट्रेनें गंतव्य स्थल तक देरी से पहुँची.

ये भी पढ़ें :guwahati bikaner express : जलपाईगुड़ी में 12 बोगियां बेपटरी, 9 की मौत, 45 से अधिक घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details