दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Azadi Ka Amrit Mahotshav: छत्तीसगढ़ का ऐसा मंदिर, जहां जलती है अमर जवान ज्योति

har ghar tiranga raipur: आजादी की 75वीं सालगिरह पर देशभर में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन क्या आपको पता है रायपुर के प्रसिद्ध बंजारी माता मंदिर में हर समय अमर जवान ज्योत जलती है. हर रोज मां की पूजा अर्चना के बाद मंदिर परिसर में तिरंगा फहराया जाता है. (Tricolor at Banjari Temple Raipur)

amar-jawan-jyoti-in-raipur-banjari-temple
रायपुर के बंजारी मंदिर में जलती है अमर जवान ज्योति

By

Published : Aug 9, 2022, 7:40 PM IST

रायपुर:देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले रणबांकुरों की याद में जिस तरह भारत के हृदय स्थल दिल्ली के इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति प्रज्ज्वलित हो रही है. उसी तर्ज पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी अमर जवान ज्योति प्रज्वलित की गई है. खास बात यह है कि यह ज्योति किसी चौक चौराहे पर नहीं, बल्कि एक मंदिर के मुख्य द्वार में साल 2003 से प्रज्ज्वलित हो रही है. मंदिर ट्रस्ट की मानें तो यह देश का इकलौता ऐसा मंदिर है, जहां शहीद जवानों के सम्मान में ज्योति प्रज्ज्वलित की गई है. मंदिर में आने वाले भक्त मां बंजारी के दर्शन करने के साथ ही अमर जवान ज्योति के सामने शीश झुकाकर वीरों को श्रद्धांजलि देते हैं. मंदिर के समक्ष प्रज्ज्वलित हो रही अमर जवान ज्योति बच्चों, युवाओं के मन में देशभक्ति की भावना जगा रही है. (Amar Jawan Jyoti in Raipur Banjari Temple )

रायपुर के बंजारी मंदिर में जलती है अमर जवान ज्योति

शान से लहरा रहा तिरंगा:राजधानी रायपुर के रांवाभाठा स्थित मां बंजारी मंदिर परिसर में अमर जवान ज्योति के साथ ही शान से तिरंगा लहरा रहा है. भक्त एक ओर जहां बंजारी माता के दर्शन करके भक्ति भाव में विभोर हो जाते हैं. वहीं अमर जवान ज्योति के सामने सलामी देकर उत्साह से लबरेज हो उठते हैं. इस मंदिर में देवी भक्ति के साथ देश प्रेम की भी लहर बह रही है. यहां अमर जवान ज्योति पर राष्ट्रीय ध्वज तो शान से लहरा ही रहा है. सीआरपीएफ, बीएसएफ, वायु सेना, जल सेना के प्रतीक वाले ध्वज भी लहरा रहे हैं. यह आकर्षण का केंद्र बिंदु भी हैं. मंदिर में 500 से ज्यादा भक्त रोजाना दर्शन के लिए आते हैं और सलामी देकर वीरों की गाथा को याद करते हैं. (Tricolor at Banjari Temple Raipur )

आजादी का अमृत महोत्सव: महानदी में नाव पर तिरंगा यात्रा

शहीदों को देते हैं श्रद्धांजलि:बंजारी मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालु मोनू दुबे बताते हैं "यह मंदिर अत्यंत ही प्राचीनतम मंदिर है. नवरात्र के समय यहां भव्य मेला होता है. दूर-दूर से लोग अपनी मन्नतें मांगने के लिए यहां आते हैं. दिल्ली में जिस तरह से अमर जवान ज्योति प्रज्वलित होती है. उसी तर्ज पर यहां भी ज्योति प्रज्वलित की गई है, जो निरंतर जलती रहती है. यदि देश की सीमा पर तैनात कोई जवान वीरगति को प्राप्त होता है तो उन्हें यहां श्रद्धांजलि भी दी जाती है.

गुजरात: सूरत के एक व्यापारी ने तिरंगे के रंग में रंगी करोड़ों की कार

श्रद्धालु रूपाली गोस्वामी बताती है "अमर जवान ज्योति हमें दिल्ली में ही देखने को मिलती थी, लेकिन अब हम यहां भी देख रहे हैं. जिसे देख कर बहुत खुशी होती है. यहां जब भी माता के दर्शन के लिए आते हैं तो हम अमर जवान ज्योति को सलामी जरूर देते हैं. "

माता की पूजा के बाद होता है ध्वजारोहण:मां बंजारी मंदिर के पुजारी नरोत्तम प्रसाद चौबे बताते हैं "हमारे जवानों ने देश के लिए कुर्बानी दी है. उसकी शहादत को हम नमन करते हैं. अमर जवान ज्योति के माध्यम से शहीदों की कुर्बानी दीपक की तरह प्रकाशवान हो. इसी उद्देश्य के तहत अमर जवान ज्योति प्रज्वलित होती है. साथ ही यहां प्रतिदिन ध्वजारोहण भी होता है. सबसे पहले माता की पूजा अर्चना की जाती है. उसके बाद हम सभी पुजारी एकत्रित होकर ध्वजारोहण करते हैं."

मां बंजारी, बंजारों की है इष्टदेवी:बंजारी मंदिर के प्रमुख ट्रस्टी हरीश भाई जोशी बताते हैं "मंदिर ट्रस्ट का उद्देश्य है बच्चों और भावी पीढ़ी के मन में भक्ति भाव के साथ देशभक्ति की भावना पैदा हो, मंदिर में आने वाले हर व्यक्ति के मन के भीतर देश भक्ति की ज्योत जलती रहे. मंदिर में दर्शन के लिए आने वाला हर श्रद्धालु पहले यहां मत्था टेकता है वीरों की कुर्बानियों को याद करता है इसके बाद मंदिर में प्रवेश करता है. मां बंजारी मंदिर 500 साल से अधिक पुराना है. मां देवी स्वंय प्रकट हुई हैं. जो जगह पूरी तरह बंजर थी. बंजर होने की वजह से बंजारे जाति के लोग भ्रमण करते थे. उन्होंने ने ही मां बंजारी की पूजा अर्चना शुरू की. मां बंजारी, बंजारे जाति की इष्टदेवी है. उन्होंने ने ही मंदिर का नाम मां बंजारी रखा है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details