गया : बिहार के गया (Gaya) जिले के रहने वाले अमन नागसेन (Aman Nagsen) की हत्या 23 जुलाई को चीन (China) में कर दी गई थी. मृतक छात्र के परिजन बीते 30 जुलाई से सरकार से शव को स्वदेश लाने की गुहार लगा रहे हैं. शव लाने की सही जानकारी अब तक परिजनों को नहीं दी गयी है. परिजनों की मांग है कि अमन नागसेन का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाए.
अमन नागसेन चीन (Aman Nagsen China) के यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में इंटरनेशनल बिजनेस स्टडी की पढ़ाई करने के लिए गया हुआ था. इस हत्याकांड की सूचना छात्र के परिजनों को 30 जुलाई को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया. परिजन बीते 12 दिन से शव आने के इंतजार में बैठे हुए हैं.
मृतक छात्र के परिजन सरकार से मांग कर रहे हैं कि सरकार शव आने की तिथि और समय बताए. इसके साथ ही शव का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ की जाए. मृतक के चाचा पंकज पासवान ने बताया कि उन्हें इंडियन एम्बेसी से जानकारी दी गयी थी 13 अगस्त को शव भारत पहुंचेगा.
इस मामले को लेकर गया जिलाधिकारी ने कहा था कि शव 11 अगस्त को भारत लाया जाएगा. 11 अगस्त को शव पहुंचने की सूचना पर मृतक छात्र के परिजन दूर-दूर से अंतिम दर्शन के लिए आ रहे हैं, लेकिन उन्हें लौटना पड़ रहा है. सरकार या जिला प्रशासन के माध्यम से अब तक सही सूचना नहीं दी गई कि आखिरकार शव कब लाया जाएगा. परिजन सरकार से लगातार मांग कर रहे हैं कि शव आने की तिथि और समय बतायी जाए और शव को शहीद का दर्जा देते हुए अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ की जाए.
'सरकार हमलोगों की बात नहीं सुन रही है. हमलोग अपने बेटे का शव देखने के लिए पिछले 12 दिनों से बैठे हुए हैं. अब तो आंख का आंसू भी सुख चुका है. लेकिन सरकार तिथि बताने को तैयार ही नहीं है. हमलोग जिलाधिकारी से जब भी अपने खोये हुए बेटे के बारे में बात करने जाते हैं तो धमकाया जाता है कि कानूनी कार्रवाई की जाएगी. क्या हमलोग अपने खोये हुए बच्चों के बारे में पूछ भी नहीं सकते हैं?'-उदय पासवान, मृतक छात्र के पिता